यूथ को पंत के आदर्शों पर चलने की जरूरतः सीएम

रक्षित कार्की/अल्मोड़ा, । जमींदारी उन्मूलन व सामाजिक समरसता के लिए जिन्होंने हमेशा कार्य किया उनके आदर्शां को हमें ग्रहण करना होगा, यह बात प्रदेश के मुख्यमंत्री हरीश रावत ने आज भारत रत्न पं० गोविन्द बल्लभ पंत की 129वीं जयन्ती के अवसर पर खूॅट में आयोजित एक कार्यक्रम में कही। उन्होंने कहा कि इनके जन्मदिवस को उत्तराखण्ड गौरव दिवस के रूप में मनाने का निर्णय हमारी सरकार ने लिया है ताकि आने वाली युवा पीढ़ी उनके आदर्शा पर चल सके। मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री पं० जवाहर लाल नेहरू ने पं० गोविन्द बल्लभ पंत को उत्तरी भारत के समग्र विकास हेतु जिम्मेदारी सौंपी थी जिसका उन्होंन बखूबी से निर्वहन किया। उन्होंने गृहमंत्री के रूप में कार्य कर जो कार्य किये वह हमेशा हमारे लिए प्रेरणादायी रहे साथ ही उन्होंने समाज के निर्बल व असहाय लोगो को साथ लेकर और उनके जीवन स्तर को आगे बढ़ाने का जो कार्य किया वह आज के परिपेक्ष्य में हम सब के लिए मील का पत्थर साबित होगें। खूॅट पहुॅचने पर उन्होंने पंत स्मारक में पंत जी की मूर्ति पर माल्यार्पण किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार महिला सशक्तीकरण सहित उन्हें आर्थिक रूप से सम्पन्न बनाने के लिए अनेक महत्वाकाक्षीं योजनाओं का क्रियान्वयन कर रही है ताकि उनका जीवन स्तर ऊॅचा उठ सके इसके साथ ही यहॉ की शिल्पकला को आगे बढ़ाने के लिए शिल्प पुरस्कार सहित अनेक योजनायें चलायी जा रही है ताकि विलुप्त हो रही शिल्पकला पुनर्जीवित हो सके। उन्होंने कहा कि शिक्षा के उन्ययन के प्रति सरकार गम्भीर है और इस ओर अभिनव प्रयोग किये जा रहे है ताकि उत्तराखण्ड शिक्षा का हब बन सके। व्यवसाय के क्षेत्र में प्रदेश ने आशातीत प्रगति की है और विकसित राज्यों में अपनी अलग पहचान बनायी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *