उत्तराखंड की प्रियंका चौधरी का नेशनल बॉक्सिंग में पदक पक्का

देहरादून : सीनियर नेशनल महिला बॉक्सिंग चैंपियनशिप में उत्तराखंड की प्रियंका चौधरी ने सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाकर सूबे के लिए कांस्य पदक पक्का कर लिया है।

रोहतक में आठ जनवरी से शुरू हुई सीनियर नेशनल महिला बॉक्सिंग चैंपियनशिप में रेलवे में कार्यरत प्रियंका उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व कर रही हैं। मूल रूप से ऊधमसिंह नगर की रहने वाली प्रियंका ने 60 किग्रा भारवर्ग में खेलते हुए क्वार्टर फाइनल बाउट में महाराष्ट्र की भाग्यश्री पुरोहित को एकतरफा मुकाबले में 5-0 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

प्रियंका उत्तराखंड से एकमात्र मुक्केबाज हैं, जो इस चैंपियनशिप में पदक पक्का करने में सफल रहीं। इससे पहले वे पिछले साल एशियन बॉक्सिंग चैंपियनशिप में देश के लिए कांस्य पदक जीत चुकी हैं। जबकि 60 किग्रा भारवर्ग में सीनियर वर्ग में पिछले तीन साल से लगातार स्टेट चैंपियन हैं।

प्रियंका के भाई पुष्पेंद्र चौधरी ने बताया कि यदि प्रियंका सेमीफाइनल बाउट जीत जाती हैं तो फाइनल में उनका मुकाबला एल. सरिता देवी से होगा। इसके अलावा चैंपियनशिप में उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व कर रही दून की कल्पना नेगी पहले ही दौर में बाहर हो गई थीं, जबकि अर्चना थापा तीसरे राउंड में बाहर हुईं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *