राष्ट्रपति से इच्छा मृत्यु की गुहार

देहरादून। उत्तराखण्ड में भूमाफियों के षडयंत्र का शिकार होने वाले एक अनुसूचित जाति के व्यक्ति ने भारत के महामहिम राष्ट्रपति से इच्छा मृत्यु की गुहार लगाई है। ग्रामीण विकास समिति के बैनर तले प्रेस कल्ब में आयोजित पत्रकार वार्ता में बापू ग्राम हरियावाला निवासी मगल सिंह ने बताया कि उनकी 0.8239 हेक्टेयर भूमि अजबपूर मौथरोवाला रोड पर पूस्तेनी जमीन है जो की वर्तमान में गंगा इन्कलेव फेस 1 दून यूनिर्विसटी रोड अजबपूर कला देहरादून के नाम से जानी जाती है इस भूमि को उनके पिता स्वं0 रणसिंह ने मात्र दो हजार रू0 में जगदीश नाम के व्यक्ति के पास गिरवी रखी थी। जो कि उस समय आमिन के पद पर कार्यरत् था। इस भूमि को जगदीश शर्मा ने अपने रसूक का प्रयेाग करते हुए अपनी सेवानिवृत्ति के समय जब वह तहसीलदार के पद पर थे तो उन्होने फर्जी दस्तावेज तैयार कर के अपनी पत्नी प्रेमलता के नाम पर दर्ज करा दिया और जब उनको इस घटना की जानकारी लगी तो उन्होने इसके खिलाफ न्यायालय में वाद दाखिल कर दिया। उन्होने बताया कि हैरत की बात है कि न्यायालय ने भी इस षडयंत्र की गम्भीरता को मानते हुए उपरोक्त जमीन पर निर्माण व खरीद फरोक्त व दाखिला खारिज किये जाने पर वर्ष 2012 से रोक लगा दी है। लेकिन भूमाफियों और जगदीश शर्मा के पुत्र अवधेश कुमार शर्मा ने न्यायालय के आदेशो की अवेहलना करते हुए जमीन को बेच रहे है। उन्होंने कहा कि इसकी शिकायत जिलाधिकारी व एसएसपी देहरादून से लेकर मुख्यमंत्री व मुख्यसचिव तक से की, लेकिन उनको हर जगह से निराशा ही हाथ लगी है। उन्होंने भूमाफियाओं पर उनको जान से मारने की धमकी देने का आरोप भी लगाया। उन्होनंे कहा कि वह भूमाफियों के षडयंत्र से इतना भयभीत और हताश है कि वह अब अपने परिवार के साथ इच्छा मृत्यु करना चाहता है। इस अवसर पर गोविन्द ंिसंह, चरत ंिसह, सुशील कुमार आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *