राज्य में 12 कोरोना संक्रमित मिले

देहरादून, । उत्तराखंड में सोमवार को 12 लोग कोरोना संक्रमित मिले। जिनमें 11 देहरादून में पाए गए। यही नहीं, सर्वाधिक सक्रिय मामले भी दून में हैं। प्रदेश में फिलहाल 139 सक्रिय मामले हैं, जिनमें 40 प्रतिशत सिर्फ दून में हैं।स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, पिछले चौबीस घंटे में निजी व सरकारी लैब से 12 हजार सैंपल की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई। इनमें 11988 सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव आई है। कोरोना संक्रमण दर 0.10 प्रतिशत रही है। देहरादून में सबसे अधिक 11 लोग संक्रमित मिले हैं। चंपावत में भी एक मामला आया है। इसके अलावा अल्मोड़ा, बागेश्वर, चमोली, हरिद्वार, नैनीताल, पौड़ी, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग, टिहरी, ऊधमसिंह नगर व उत्तरकाशी में कोरोना का कोई नया मामला नहीं मिला है। राज्य में अब तक कोरोना के तीन लाख 44 हजार 471 मामले आए हैं। जिनमें तीन लाख 30 हजार 744 (96.02 प्रतिशत) लोग स्वस्थ हो गए हैं। कोरोना संक्रमित 7412 मरीजों की मौत हो चुकी है। राज्य में टिहरी एकमात्र ऐसा जिला है, जहां कोरोना का कोई सक्रिय मामला नहीं है। जबकि देहरादून में 56 व नैनीताल में 27 सक्रिय मामले हैं। आठ जिलों में सक्रिय मामलों की संख्या दस से कम है।राज्य में 1032 केंद्रों में 37 हजार 502 व्यक्तियों को कोरोनारोधी टीका लगाया गया। अब तक 76 लाख 74 हजार 929 व्यक्तियों को वैक्सीन की पहली खुराक लग चुकी है, जबकि 56 लाख 96 हजार 576 का पूर्ण टीकाकरण हो चुका है। 18 से 44 आयु वर्ग के भी 46 लाख 57 हजार 389 व्यक्तियों को वैक्सीन की पहली खुराक और 31 लाख 56 हजार 73 को दोनों खुराक लग चुकी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *