योगी सरकार आते ही एम्बुलेंस से हटाया गया ‘समाजवादी’, कर्मचारियों ने खुद टेप लगाकर दिया ढक

संभल। उत्तर प्रदेश में सपा की सत्ता जाते ही 108 एम्बुलेंस से समाजवादी नाम हटा दिया गया है। योगी सरकार में स्वास्थ मंत्री सिद्धार्थ सिंघ ने भी एम्बुलेंस से समाजवादी शब्द हटाने की बात कही थी। इसका असर संभल जिला अस्पताल में खड़ी एम्बुलेंसों पर देखने को मिला।

Read more: ‘राजनीति में नए-नए आए हो क्या मंत्री जी, जो सुबह ही ऑफिस आ गए?’

उत्तर प्रदेश में अब योगी सरकार का राज चल रहा है। कानून के रक्षक भी सरकार के आदेश को तेज रफ्तार से करते दिख रहे हैं। जिले में तमाम 108 एम्बुलेंस से समाजवादी नाम हटा दिया गया। समाजवादी शब्द पर कर्मचारियों ने टेप लगाकर उसे ढक दिया है।

एम्बुलेंस पर समाजवादी स्वास्थ सेवा के स्टीकर गाड़ी के चारों तरफ लगे हुए थे लेकिन अब सत्ता परिवर्तन होने के बाद ये स्टीकर एम्बुलेंस पर देखने को नहीं मिलेंगे। इसके बाद संभल में कर्मचारियों ने अपनी एम्बुलेंस पर खुद टेप लगाकर ‘समाजवादी’ ढक दिया है।

Read more: योगी सरकार में दफ्तर के पहले दिन किसी ने लगाया झाड़ू, किसी ने अफसर को लगाई डांट

Source: hindi.oneindia.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *