यूपी: शराब न लाने पर सिपाही ने चला दी ड्राइवर पर गोली
प्रतापगढ़। एक बार फिर यूपी पुलिस की गुंडागर्दी का मामला सामने आया है। यूपी पुलिस के एक सिपाही ने शराब न लाने पर एक आदमी पर सरेआम गोली चला दी। पीड़ित व्यक्ति एक सरकारी बस ड्राईवर है और वह चुनाव के चलते पुलिस को ड्यूटी के लिए ले जाता है। इस समय चुनाव में ड्यूटी के लिए वह गाजियाबाद के सिपाहियों को लेकर प्रतापगढ़ के पट्टी क्षेत्र में एक विद्यालय में रुका हुआ है। ये भी पढ़ें: हरदोई: थाने में युवक की संदिग्ध मौत, परिजनों ने पुलिस पर लगाया हत्या का आरोप
बता दें कि, सोमवार की दोपहर लगभग 2 बजे चुनाव के चलते ड्यूटी पर लगे अवधेश नामक सिपाही ने बस ड्राइवर को शराब लाने को कहा लेकिन उसके मना करने पर उसने ड्राइवर पर गोली चला दी। गनीमत है कि ड्राइवर के साथी अली ने बन्दूक की नली ऊपर कर दी जिससे ड्राइवर बाल-बाल बच गया। बता दें कि गोली चलाने के दौरान सिपाही अवधेश नशे में धुत था।
वहीं, ड्राइवर का कहना है कि वह ड्यूटी से आया ही था कि सिपाही अवधेश ने उससे शराब लाने को कहा। बता दें कि जिला बागपत का रहने वाला ड्राइवर विजय प्रकाश उत्तर प्रदेश परिवहन निगम में कई सालों से बस चलाता है। ऐसे में पीड़ित ड्राइवर ने कोतवाली पट्टी में तहरीर देकर आरोपी सिपाही पर कार्रवाई की मांग की है। ये भी पढ़ें: यूपी: दुश्मन को फंसाने के लिए बीवी संग जा रहे बेगुनाह का मर्डर
Source: hindi.oneindia.com