मायावती बोलीं-अमित शाह बताएं महाराष्‍ट्र और मध्‍य प्रदेश में कितने कत्‍लखाने बंद हुए?

देवरिया। उत्‍तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2017 के दौरान देवरिया में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए बसपा प्रमुख मायावती ने सीधे तौर पर भाजपा के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष अमित शाह से सवाल पूछा है। उन्‍होंने कहा कि अमित शाह जो कह रहे हैं कि उनकी सरकार आतें ही उत्‍तर प्रदेश में दूध और दही की नदियां बहने लगेंगी। अमित शाह यह बताएं कि जिन राज्‍यों में भाजपा की सरकार है कि वहां कितनी दूध और दही की नदियां बह रही हैं?

उन्‍होंने अमित शाह के कत्लखाने और बूचड़खाने खत्‍म करने की बात पर भी सवाल किया कहा कि अमित शाह बताएं कि महाराष्‍ट्र और मध्‍यप्रदेश जहां पर भाजपा की सरकार है वहां पर कितने कत्लखाने खत्‍म किए गए हैं।

मायावती ने कहा कि उत्‍तर प्रदेश में तो छह साल की सरकार के शासन के दौरान भाजपा ने कितनी दूध और दही की कितनी नदियां बहाई थीं?

उन्‍होंने काले धन के मुद्दे पर भी अमित शाह और पीएम नरेंद्र मोदी को घेरा और कहा नरेंद्र मोदी ने पीएम बनने से पहले वादा किया था कि 100 दिनों के अंदर ही कालाधल वापस लाकर गरीब परिवारों को 15 लाख रुपए वापस करेंगे। उस वायदे के क्‍या हुआ। केंद्र में बीजेपी की सरकार बने पौने तीन साल हो गए हैं। क्‍या इस पौने तीन सालों में किसी भी गरीब के खातें में 1 रुपया जमा हुआ है। क्‍या पौने तीन साल में एक रुपए का कर्ज भी माफ हुआ है?

उन्‍होंने कहा कि अब भारतीय जनता पार्टी को लोग भारतीय जुमला पार्टी कहने लगे हैं। उत्‍तर प्रदेश की जनता ने नरेंद्र मोदी को वापस गुजरात भेजने का फैसला कर लिया है और यूपी को बेटी को अपना आशीर्वाद देने का फैसला कर लिया है।

नोटबंदी के फैसले से जनता अभी तक उभर नहीं पाई है। नोटबंदी के फैसले से 10 महीने पहले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी पार्टी और धन्‍ना सेठों का सारा कालाधन ठिकाने लगा दिया।

Read Also:यूपी चुनाव: सट्टा बाजार में तेज हुई सौदेबाजी, जानिए किस दल पर ज्यादा दांव

Source: hindi.oneindia.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *