महाराष्ट्र में किसानों का आंदोलन जारी, कैबिनेट की बैठक में नहीं आए शिवसेना के मंत्री
मुंबई: महाराष्ट्र में किसानों का आंदोलन जारी रहने के बीच, शिवसेना के मंत्रियों ने बुधवार को कैबिनेट की बैठक में भाग नहीं लिया. इस बीच किसानों का एक राज्य स्तरीय सम्मेलन गुरुवार को यहां से 150 किलोमीटर दूर नासिक में किसान क्रांति मोर्चा द्वारा बुलाया गया है जिसमें आंदोलन की भविष्य की योजना पर चर्चा होगी. इस आंदोलन का बुधवार को सातवां दिन था.
प्रदर्शनकारियों के बीच दरार के बीच यह बैठक बुलाई गई है. इसी दरार के कारण कृषि उत्पाद बाजार में पहुंचने लगे हैं जिससे वस्तुओं के बढ़ते दाम धीरे-धीरे स्थिर हो गए हैं.
राज्य में किसानों के आंदोलन को लेकर राजनीति तेज हो गई है. शिवसेना के मंत्रियों ने कैबिनेट की बैठक में भाग नहीं लिया. शिवसेना के मंत्रियों ने कैबिनेट की बैठक से पहले उद्योग मंत्री सुभाष देसाई के आवास पर चर्चा की.
शिवसेना ने ऋण के बोझ तले दबे किसानों को निराशा में डुबाने के लिए केन्द्र पर निशाना साधा. पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे ने केवल ‘‘असली’’ किसान नेताओं से बात करने की सरकार की पेशकश का मजाक उड़ाया.