भारी बरसात ने ग्रामीणों को किया बेघर
कुन्दन सिंह/ सत्यप्रकाश बहुगुणा/ रुद्रप्रयाग, । मूसलाधार बरसात ने ग्रामीणों की समस्या को बढ़ा दिया है। जहां जगह-जगह लिंक मार्ग बंद पड़े हैं, वहीं आवासीय भवनों को भी भारी क्षति पहुंच रही है। ग्रामीण किसी तरह अपनी जान बचा रहे हैं और अन्य दूसरों के यहां शरण लेने को मजबूर हैं। प्रशासन की ओर से मदद न मिलने के कारण ग्रामीणों में मायूसी भी छाई है।
विकासखण्ड जखोली के ग्राम दरमोला निवासी सुजान सिंह पंवार ने जिलाधिकारी व उप जिलाधिकारी को सौंपे पत्र में कहा कि विगत दिनों से लगातार हो रही बरसात से आवासीय भवन को भारी क्षति पहुंची है, जिस कारण परिवार के साथ दूसरों के घरों में शरण लिये हुए हैं। उन्होंने कहा कि आवासीय भवन के पीछे की दीवार ढह गई है, जिस कारण भवन कभी भी ध्वस्त हो सकता है। रोजगार का कोई भी साधन नहीं है और अब सर से छत भी चली गई है। बारिश के कारण आवासीय भवन के चार कमरे क्षतिग्रस्त हो चुके हैं, जिनका ट्रीटमेंट किया जाना आवश्यक है। गरीब होने के कारण आर्थिकी का भी संकट बना हुआ है। उन्होंने कहा कि गनीमत यह रही कि भारी बारिश के दौरान परिवार के किसी भी सदस्य को कोई हानि नहीं हुई। उन्होंने जिलाधिकारी से शीघ्र आर्थिक सहायता दिये जाने की मांग की, जिससे आवासीय भवन का ट्रीटमेंट करवाया जा सके। वहीं दूसरी ओर भारी बारिश के कारण दरमोला गांव के देव सिंह पंवार के आवासीय भवन में दरारे पड़ी हुई हैं। परिवार के सदस्य जान को खतरे में डालकर रात काटने को मजबूर हैं। पीड़ित श्री पंवार ने बताया कि आवासीय भवन कभी भी क्षतिग्रस्त हो सकता है। प्रशासन के नुमाइंदे सुनने को तैयार नहीं हैं। क्षेत्र में मुआयना करने के लिए राजस्व उप निरीक्षक भी नहीं पहुंच रहे हैं। इधर, जवाड़ी के बाह्मण मोहल्ला निवासी शम्भू प्रसाद का आवासीय भवन भी बरसात से ध्वस्त हो चुका है। भारी बरसात के कारण भवन की छत उड़ चुकी है, जिससे पीड़ित परिवार के सामने रहने की समस्या खड़ी हो गई है। उन्होंने प्रशासन से राहत दिये जाने की मांग की है।