भाजपा में रिश्तेदारों और दलबदलुओं की बल्ले-बल्ले, मुस्लिम के लिए जगह नहीं
लखनऊ। यूपी चुनाव में तमाम दल हर वो रणनीति को अपना रहे हैं जो उन्हें विजयरथ पर सवार कर सके। लेकिन जिस तरह से लंबे समय से कांग्रेस और सपा पर परिवारवाद का भाजपा आरोप लगाती आई है उसकी पोल खुल गई है। भारतीय जनता पार्टी ने यूपी चुनाव के लिए उम्मीदवारों की जो लिस्ट जारी की है उसमें 15 ऐसे नाम हैं जिन्हें सिर्फ परिवारवाद के नाम पर टिकट दिया गया है। हाल ही में पीएम मोदी ने भाजपा नेताओ से अपील की थी कि परिवार व रिश्तेदारों के लिए टिकट ना मांगे, लेकिन पीएम की अपील को दरकिनार करते हुए पार्टी ने जमकर रिश्तेदारों को टिकट बाटें हैं।
एक भी मुस्लिम को नहीं मिला टिकट
भाजपा की 155 उम्मीदवारों की लिस्ट में 15 रिश्तेदारों को टिकट दिया गया है तो 94 ऐसे नाम हैं जिन्हें पहली बार टिकट दिया गया है। इसमें 30 ऐसे लोग भी हैं जो दूसरी पार्टी से भाजपा में शामिल हुए हैं और उन्हें पार्टी ने टिकट दिया है। पार्टी ने सवर्ण वोटरों को ध्यान में रखते हुए 52 फीसदी उम्मीदवारों को टिकट दिया है। पार्टी की ओर से जारी किए गए 304 नामों में एक भी मुस्लिम चेहरे को टिकट नहीं दिया गया है। पार्टी ने राष्ट्रीय प्रवक्ता सिद्धार्थ नाथ सिंह को भी इलाहाबाद से चुनावी मैदान में उतारा है।
ये हैं परिवारवाद के टिकट
कल्याण सिंह की बहू और पोते को टिकट दिया गया है।
राजनाथ सिंह के बेटे पंकज को नोएडा से टिकट दिया गया है।
मौजूदा विधायक विमला बॉथम को भी टिकट मिला
गोंडा से सांसद ब्रजभूषण सिंह के बेटे प्रतीक को टिकट मिला
सांसद हुकुम सिंह की बेटी मृगांका सिंह को कैराना से टिकट मिला
बढ़ापुर से सांसद सर्वेश सिंह के बेटे सुशांत सिंह को टिकट मिला
मलिहाबाद से सांसद कौशल किशोर की पत्नी जयदेवी को टिकट मिला
लालजी टंडन के बेटे गोपालजी टंडन को मिला टिकट
दलबदलुओं की भी पार्टी ने दिया टिकट
रीता बहुगुणा जोशी को लखनऊ कैंट से टिकट मिला
स्वामी प्रसाद के बेटे उत्कर्ष को टिकट मिला।
अमेठी से कांग्रेस नेता संजय सिंह की पत्नी गरिमा सिंह को मिला टिकट
बीएसपी से भाजपा में आए बृजेश पाठक को लखनऊ मध्य से मिला टिकट
सपा नेता रंजना वाजपेई के बेटे हर्ष वाजपेयी को मिला टिकट
बीएसपी के पूर्व नेता डीपी यादव के बेटे जितेंद्र यादव को मिला टिकट
कांग्रेस से भाजपा में आए नीरज बोरा को मिला टिकट
इसे भी पढ़ें- सपा और कांग्रेस के गठबंधन के लिए अखिलेश ने किया प्रियंका को फोन
Source: hindi.oneindia.com