बारिश से सड़कों में हुए गढ्ढों का पैचवर्क कराने की मांग की

हरिद्वार,आजखबर। सामाजिक कार्यकर्ता एवं महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी ने जिलाधिकारी एवं हाईवे अथाॅरिटी को पत्र लिखकर हाईवे की साइड रोड, पुलो एवं शहर की अंदरुनी सड़को, कालोनियों की सड़कों पर बारिश से हुए बड़े बड़े गद्दों का जल्दी से जल्दी पैचवर्क कराने की मांग की है। ईमेंल केग माध्यम से भेजे पत्र मे सेठी ने जिलाधिकारी से मांग करते हुए कहा कि भारी बारिश की वजह से सड़को पर जगह-जगह गढ़ढे हो गए हैं। जिसकी वजह से आवागमन, यातायात तो बाधित हो ही रहा है। गढ्ढों में पानी भर जाने से दोपहिया वाहन चालक गिरकर चोटिल हो रहे हैं। सेठी ने कहा कि ज्वालापुर सिंहद्वार से लेकर दुधाधरी तक हाईवे की साइड रोड बहुत खराब हो चुकी है। जिसके लिए हाईवे अथॉरिटी को निर्देशित किया जाए कि बारिश की रफ्तार धीमी होते ही रोड़ का पैचवर्क कराए। साथ लोकनिर्माण विभाग, नगर निगम, एचआरडीए को शहर की कालोनियों की सड़को को ठीक करवाने के निर्देश दिए जाएं। मांग करने वालों में मुख्य रूप से महानगर अध्यक्ष जितेंद्र चैरसिया, कोषाध्यक्ष मुकेश अग्रवाल, जगजीतपुर अध्यक्ष रणवीर शर्मा, राज वर्मा, खडखडेश्वर अध्यक्ष भूदेव शर्मा, जिला उपाध्यक्ष मनोज ठाकुर, उमेश चैधरी, विनेश शर्मा, एसएन तिवारी, पंकज माटा, अनिल कुमार, हरीश भट्ट, शिवेश महेश्वरी, पवन पांडेय, मनोज कुमार, जिला मंत्री रवि बांगा, गोपी शर्मा, दीपक मेहता, महेश चैधरी शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *