बजट के नाम पर जनता को गुमराह किया जा रहा

देहरादून। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व नेता प्रतिपक्ष अजय भटट ने कहा है कि बजट के नाम पर मुख्यमंत्री हरीश रावत जनता को गुमराह करते आ रहे है और कह रहे है कि प्रदेश का बजट केन्द्र सरकार ने दबा दिया है, उनका कहना है कि मुख्यमंत्री लगातार दोहरा चरित्र अपना रहे है। उनका कहना है कि विधानसभा में भी इस मुददे को उठाया जायेगा और विकास कार्य कराये जाने के मामलों को भी प्रमुखता से उठाया जायेगा।
यहां विधानसभा में पत्रकारों से रूबरू होते हुए अजय भटट ने कहा कि मुख्यमंत्री हरीश रावत इस पूरे समय प्रदेश को गुमराह करते रहे कि केंद्र सरकार ने प्रदेश के बजट को बंद रखा है जबकि केंद्र ने मुख्यमंत्री के कोर्ट में दिये शपथ पत्र कि सरकार का 36 हजार करोड का बजट पारित हो गया तो राष्ट्रपति शासन में केद्र ने लोकसभा ने चार माह के एक तिहाई बजट 13 हजार करोड रूपया पारित कर अवमुक्त कर दिया था । बजट बंद कहां हो गया, मुख्यमंत्री को अभी अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजात उपयोजना के धन के दुरूपयोग पर जवाब जरूर देना है। ऐसे क्षेत्रों में काम के लिये बांट दिया जहां जनसंख्या के मानक ही पूरे नही होते । उन्होने इसे आपराधिक तथ्य बताते हुए कहा कि प्रभावित जन इसके विरूद्ध न्यायालय भी जा रहे हैं । भटट ने कहा कि खुद विधानसभा अध्यक्ष गोविन्द सिंह कुंजवाल ने सार्वजनिक बयान दिया है कि इस सरकार को भगवान ने नहीं बचाया है और यदि राज्यपाल बहुमत सिद्ध करने को एक सप्ताह भर का समय दिया होता तो सरकार नही बच सकती थी। भट्ट ने कहा कि ज्यादा समय मिलने पर भी अध्यक्ष के पद के दुरूपयोग से अपने विरूद्ध अविश्वास प्रस्ताव होने के बावजूद विधायकों को अयोग्य घोषित कर सरकार बचाई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *