प्लेटफॉर्म पर सक्रिय बड़े गिरोह का भंडाफोड़, लाखों रुपए के मोबाइल बरामद

आगरा। उत्तर प्रदेश में आगरा की कैंट जीआरपी पुलिस को बुधवार को एक बड़ी सफलता हाथ लग गयी। आगरा कैंट पुलिस ने पार्सल के सामान को चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। चोरों के पास से लाखों रुपए की कीमत के मोबाइल बरामद हुए हैं।

Read Also: सात फेरों से ठीक पहले खंभे से टकराया दूल्हा, फिर हुआ बड़ा खुलासा

कैंट जीआरपी पुलिस ने गिरोह के 4 सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस टीम ने आरोपियों से पूछताछ कर पार्सल से सामान चोरी की घटना का खुलासा किया है। पकड़े गये आरोपियों से के कब्जे से एंड्रॉयड मोबाइल फोन बरामद किये गए है।

पुलिस के मुताबिक आरोपियों के कब्जे से बरामद मोबाइल की कीमत तकरीबन 20 लाख रुपए है। बहरहाल अब पुलिस टीम आरोपियों के अन्य साथियों की गिरफ्तारी को धरपकड़ में जुटी हुई है।

कैसे करते थे चोरी?
पुलिस का कहना है कि रेलवे स्टेशनों पर ऐसे चोरों का बड़ा गिरोह सक्रिय है। ये रेकी करके प्लेटफॉर्म पर बने स्टोर में जमा होने से पहले ही रास्ते में सामान उड़ा लेते थे।

Read Also: महंगी पड़ी हाईटेंशन तार चोरी की कोशिश, मौके पर ही कोयला बन गए, देखिए तस्वीरेें

Source: hindi.oneindia.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *