पीएम मोदी के बाद अखिलेश और राहुल का रोड शो वाराणसी में शुरू
वाराणसी। उत्तर प्रदेश विधासनभा चुनाव के लिए 8 मार्च को होने वाले आखिरी चरण के मतदान के मद्देनजर हर दल ने कमर कस ली है। इस चरण में वीआईपी सीट वाराणसी पर सबकी नजर है।
शनिवार को जहां प्रधानमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के स्टार प्रचारक नरेंद्र मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में 7 किलोमीटर लंबा रोड शो किया।
वहीं शनिवार को ही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने साझा रोड शो शुरू किया।
अखिलेश-राहुल का रोड शो कचहरी, अंबेडकर चौराहा से नदेसर, पानी टंकी, चौकाघाट, दोषीपुरा, गोलगड्डा, पीली कोठी, मैदागिन, चौक, गदौलिया होते हुए गिरिजाघर चौराहे पर खत्म होगा।
दूसरी ओर राहुल गांधी ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि वो भी काशी विश्वनाथ मंदिर दर्शन के लिए जाएंगे।
ये भी पढ़ें: वाराणसी में PM मोदी का रोड शो खत्म, बाबा विश्वनाथ के बाद काल भैरव के भी दर्शन किए
Source: hindi.oneindia.com