पीएम नरेंद्र मोदी से आज मिलेंगे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शनिवार को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलकर उत्तराखंड की विकास योजनाओं पर चर्चा करेंगे। इसके बाद वे कई केंद्रीय नेताओं से भी मिलेंगे। मुख्यमंत्री बनने के एक हफ्ते के भीतर ही धामी का दिल्ली दौरा शुरू हो गया है। वो शुक्रवार देर शाम दिल्ली रवाना हो गए। उनके साथ मुख्य सचिव डॉ.एसएस संधू और अपर मुख्य सचिव सीएम आनंदवर्द्धन भी गए हैं। मुख्यमंत्री सचिवालय के अनुसार, धामी रात्रि में उत्तराखंड सदन में रुकेंगे और शनिवार को पीएम से शिष्टाचार भेंट करेंगे। धामी प्रधानमंत्री से राज्य के विकास के लिए नई योजनाओं और पूर्व से लंबित योजनाओं पर चर्चा कर उनके निस्तारण का आग्रह करेंगे।  दोपहर एक बजे मुख्यमंत्री धामी राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से शिष्टाचार मुलाकात करेंगे। अपराह्न तीन बजे वे  केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और शाम को पांच बजे केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह से मिलेंगे। शाम सवा पांच बजे धामी केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री महेंद्रनाथ पांडेय और छह बजे ऊर्जा मंत्री राजकुमार सिंह से मुलाकात करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *