एसएसपी ने उपद्रव को बताया सुनियोजित साजिश

हल्दवानी, । एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा ने कहा कि ये उपद्रव बड़ी साजिश के तहत किया गया प्रतीत होता है। उन्होंने कहा कि उपद्रवियों ने पुलिस फोर्स पर लाइसेंसी हथियारों और अवैध असलहों से पहले फायरिंग शुरू कर दी। वनभूलपुरा धाने के एसओ और पुलिसकर्मियों को बंधक बनाकर जलाकर मारने की कोशिश की। इसके बाद जब उपद्रवी बेकाबू हो गए तो सीएम समेत उच्चाधिकारियों ने उपद्रवियों को देखते ही गोली मारने के आदेश दिए। तब पुलिस ने स्थिति नियंत्रित करने के लिए गोली चलाई। पुलिस ने फिलहाल 2 लोगों की मौत की पुष्टि की है। 300 से ज्यादा पुलिसकर्मी, पत्रकार और आम जनता घायल हुई है। एसएसपी ने बताया कि उपद्रवी इतने आक्रामक थे कि उन्हें जो वाहन मिला उसे उन्होंने आग के हवाले कर दिया। 70 से ज्यादा वाहनों को फूंक दिया गया। उपद्रव को लीड करने और भड़काने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं। बाकी उपद्रवियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगी हुई है।  जिलाधिकारी वंदना सिंह ने बताया कि जो हल्द्वानी बनभूलपुरा क्षेत्र में जहां ये घटनाक्रम हुआ वो नगर निगम की प्रॉपर्टी है। उसपर काफी लंबे समय से एंक्रोचमेंट (अतिक्रमण) है। हल्द्वानी में अतिक्रमण हटाए जाने को लेकर लगातार प्रशासन की ड्राइव चल रही है तो इस एरिया में भी 30 जनवरी नोटिस दिया गया था। जिसमें बताया गया था कि ये स्ट्रक्चर अवैध है, नगर निगम की जमीन पर बना है इसलिए इस स्ट्रक्चर को हटा लिया जाए नहीं तो नगर निगम द्वारा बलपूर्वक इसे हटाया जाएगा। 30 तारीख को नोटिस दिए जाने के बाद भी संबंधित लोगों ने स्ट्रक्चर को नहीं हटाया। उसके बाद तीन दिन बाद की एक डेट तय की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *