पाक: लाहौर के डिफेंस एरिया ब्लास्ट में 10 किलो विस्फोटक का इस्तेमाल
लाहौर। पाकिस्तान के लाहौर के बम धमाका हुआ है। इस धमाके में अब तक 8 लोगो की मौत हो चुकी है। साथ ही 35 लोग घायल हो गए हैं। पाकिस्तानी अखबार डॉन की वेबसाइट के मुताबिक पाक के पंजाब प्रांत के सरकरी ट्विटर हैंडल से मिली जानकारी के मुताबिक जनरेटर ब्लास्ट की वजह से धमाका हुआ।
लाहौर के डिफेंस एरिया में स्थित एक बाजार में ब्लास्ट हुआ है। अन्य मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह धमाका एक स्थानीय रेस्तरां में हुआ। धमाके के बाद सुरक्षाकर्मियों ने इलाके को घेर कर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया। रेस्तरां में हुए धमाके की वजह से आस पास की इमारतों पर भी प्रभाव पड़ा है।
दूसरी ओर डॉन के अनुसार सूत्रों से जानकारी मिली है कि इस ब्लास्ट में 10 किलो विस्फोटक का इस्तेमाल किया गया था। यह ब्लास्ट एक बॉम्ब अटैक था।
इसी धमाके के कुछ देर बाद लौहार के ही गुलमर्ग में धमाका हुआ। समाचार लिखे जाने तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं थी।
ये भी पढ़ें: पाकिस्तान: ‘उर्स के जुलूस का नेतृत्व हिंदू भी करते हैं’
Source: hindi.oneindia.com