धोनी को IPL की कप्तानी से हटाए जाने पर खुश हुआ ‘मु्ल्तान का सु्ल्तान’, क्यों?

नई दिल्ली। आईपीएल 10 सीजन में पुणे टीम ने महेंद्र सिंह धोनी को कप्तानी से हटा दिया है, जिसकी चारों ओर आलोचना हो रही है लेकिन कोई ऐसा इंसान भी है जिसे इस बात पर काफी खुशी हो रही है, जानना चाहते हैं कौन है वो?
वीरू खुश हैं कि धोनी कैप्टन नहीं
उस महान इंसान का नाम है टीम इंडिया के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज और ‘मुल्तान के सुल्तान’ के नाम से मशहूर वीरेंद्र सहवाग, जिन्होंने कहा कि मैं खुश हूं कि धोनी कप्तान नहीं हैं क्योंकि अब मेरी टीम उनकी टीम को हरा सकती है। हालांकि वीरू ने ये सबकुछ अपने फनी अंदाज में कहा है। गौरतलब है कि सहवाग किंग्स इलेवन पंजाब टीम के मेंटर हैं, पहले वो इसी टीम से आईपीएल खेलते थे।
धोनी तो बेस्ट कप्तान हैं
धोनी की तारीफ करते हुए वीरू ने कहा कि उनकी कप्तानी में जीतना मुश्किल था लेकिन अब हम उनकी टीम को हराने की बात सोच सकते हैं। हालांकि, सहवाग ने धोनी को बेस्ट कप्तान बताते हुए कहा कि ये उनकी टीम का अंदरूनी मामला है।
धोनी ने कप्तानी छोड़ी नहीं हटाया गया
गौरतलब है कि पुणे टीम के ओनर संजीव गोयनका ने कहा था कि धोनी ने कप्तानी छोड़ी नहीं, बल्कि हमने स्टीव स्मिथ को नया कप्तान बनाया है।
पूर्व कप्तान अजहर ने कहा-भारतीय क्रिकेट के रत्न हैं धोनी, RPS ने उनका अपमान किया
Source: hindi.oneindia.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *