पाकिस्तान के लाल शहबाज दरगाह में आतंकी हमला, 100 से ज्यादा लोगों की मौत
सिंध। पाकिस्तान के सिंध प्रांत के सेहवान में स्थित लाल शहबाज कलंदर दरगाह में एक आतंकी हमले में कम से कम 100 लोगों की मौत हो गई, जबकि 100 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं। तालुका अस्पताल के मेडिकल सुप्रीरिटेंडेंट मोइनुद्दीन सिद्दीकी ने बताया कि इस बम विस्फोट में कम से कम 100 लोग मारे गए हैं और 100 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं। आंतकी संगठन आईएसआईएस ने हमले की जिम्मेदारी ली है।
पाकिस्तान के अंग्रेजी अखबार डॉन की खबर के मुताबिक यह बम विस्फोट उस स्थान पर हुआ जहां पर सूफी रीतियों को किया जाता है जो कि दरगाह में मौजूद है। एसएसपी जमशोरो तारिक विलायत ने डॉन को बताया कि अभी शुरुआती रिपोर्ट में यह बात सामने आई है कि यह एक आत्मघाती हमला हो सकता है और इसे एक महिला ने अंजाम दिया होगा। एसएसपी ने बताया कि जैसा कि सेहवान की पुलिस ने उन्हें बताया है उसके मुताबिक यह एक आत्मघाती हमला लगता है।
ताजा जानकारी के डीएसपी सेहवान ने कहा है कि लाल शहबाज कलंदर दरगाह में मरने वालों की तादात 100 के ऊपर भी पहुंच सकती है।
Source: hindi.oneindia.com