नोटबंदी पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई सोमवार तक टली
नई दिल्ली । सुप्रीम कोर्ट ने नोटबंदी मामले पर दायर याचिकाओं पर सुनवाई सोमवार तक के लिए टाल दी है । चीपफ जस्टिस टीएस ठाकुर की अध्यक्षता वाली बेंच ने सरकार से कहा कि वे याचिकाओं को उनके प्रार्थना के आधार पर वर्गीकरण करें । कोर्ट ने ग्रामीण इलाकों में लोगों को हो रही परेशानियों को गंभीर बताया और केंद्र को निर्देश दिया कि कोऑपरेटिव बैंकों में हो रही दिक्कतों को दूर करें । अटार्नी जनरल मुकुल रोहतगी ने कहा कि कोऑपरेटिव बैंकों में तकनीकी अपडेशन नहीं होने की वजह से वे जाली नोटों को पहचान नहीं कर पाते जिसकी वजह से उन्हें परेशानी हो रही है । रोहतगी ने बताया कि देश भर में नोटबंदी पर 72 याचिकाएं दाखिल की गयी हैं जिनमें सुप्रीम कोर्ट में 15 मामले दायर हुए हैं । अगली सुनवाई सोमवार को होगी ।