नोटबंदी के बाद बाजार में उतरी 2000 के नोटों वाली गुलाबी साड़ी, खूब है डिमांड
सूरत। नोटबंदी का ऐलान कर सरकार ने 500 और 1000 के नोट बंद कर दिए। सरकार ने इन नोटों को बंद करने के साथ ही 2000 के नए नोट बाजार में उतार दिए। पहली बार गुलाबी रंग के 2000 के नोट जारी किए गए। 2000 के नोट को लेकर भले ही लोगों ने आलोचना की हो, लेकिन अब इस नोट का असर बाजार पर दिखने लगे हैं। OMG!दुनिया का पहला प्रेग्नेंट मर्द, जल्द देगा बच्चे को जन्म
सूरत में एक साड़ी विक्रेता ने 2000 के नोटों से छपी साड़ी बाजार में उतार दी। 2000 के नोटों के साथ गुलाबी रंग की साड़ी पर नोटों के प्रिंट हैं। 6 मीटर लंबी इस साड़ी में 2 हजार की नोट वाले 504 नोट प्रिंटेड हैं। जहां 2000 के करेंसी बड़ी है तो वहीं साड़ी की कीमत बाहुत ही मामूली रखी गई है। रेनियल के कपड़े से बनी इस साड़ी को सूरत के एक साड़ी विक्रेता ने पेश किया है। देखिए क्या हुआ जब प्रेग्नेंट महिला ने जू में दिखाया अपना बेबी बंप
चुनाव की वजह से बड़ी डिमांडसूरत के साड़ी विक्रेता शिव सैनी का कहना है कि वो कुछ नया करन चाहते थे, इसलिए उन्होंने नोटबंदी के महौल का फायदा उटाने के लिए इस साड़ी के बारे में सोचा। आपको बता दें कि वो 2 हजार के नोट वाली इस साड़ी के पहले पीएम नरेंद्र मोदी के चेहरे वाली साड़ी बाजार में उतार चुके हैं। शिव सैनी के मुताबिक उन्हें चुनावी मौसम में इस साड़ी का फायदा हो रहा है। साड़ी विक्रेता के मुताबिक पांच राज्यों में होने वाले आगामी चुनावों के मद्देनजर इस साड़ी की खूब डिमांड है। उत्तर प्रदेश, मणिपुर, पंजाब, गोवा और उत्तराखंड से खूब डिमांड आ रही है। सर्वे में खुलासा: 10 से ज्यादा लोगों से शारीरिक संबंध तलाक का बड़ा कारण
महज 160 रुपए है कीमत2000 के नोटों की प्रिंट में बनी इस साड़ी की कीमत बेहद मामूली रखी गई है। शिव सैनी के मुताबिक उन्होंने इस साड़ी की कीमत मात्र 160 रुपए रखी है, ताकि अधिक से अधिक महिलाएं इसे खरीद सके। साड़ी विक्रेता के मुताबिक दो हजार के नोट की तरह गुलाबी रंग की इन साड़ियों की भी देश के कपड़ा बाजारों से खूब डिमांड आ रही है। उनकी दुकान में इस खास साड़ी की खरीदने और देखने वालों की खूब भीड़ लग रही है। महिला और पुरुष सभी को 2000 के नोट वाली ये साड़ियां खूब पसंद आ रही हैं। आपको बता दें कि बाजार में टिके रहने के लिए सूरत के कपड़ा व्यापारी साड़ी और ड्रेस में नए-नए क्रिएशन करते रहते हैं और नोट वाली साड़ी उन्हीं क्रिएशन का एक हिस्सा है।
Source: hindi.oneindia.com