दिल्ली के सरकारी स्कूल में मिड डे मील में मिला मरा हुआ चूहा, 9 बच्चे बीमार
नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में गुरुवार को मिड डे मील का भोजन खाने से एक सरकारी स्कूल के 9 बच्चे बीमार पड़ गए। बताया जा रहा है कि मिड डे मील में मरा हुआ चूहा मिला था। बच्चों को इलाज के लिए मदन मोहन मालवीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बच्चों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। घटना दिल्ली के देवली इलाके में गवर्नमेंट बॉयज सीनियर सेकेंडरी स्कूल की है।
गुरुवार को स्कूल में उस वक्त अफरा तफरी मच गई जब दोपहर के खाने के बाद अचानक 9 बच्चों की हालत बिगड़ गई। बच्चों को आनन-फानन में इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल में बच्चों को देखने दिल्ली के मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी पहुंचे। मनीष सिसोदिया ने इसके बाद ट्वीट कर जानकारी देते हुए कहा, ‘दिल्ली के एक सरकारी स्कूल में मिड डे मील में चूहा मिला है। 9 बच्चे अस्पताल ले जाए गए हैं। बच्चों व डॉक्टर से बात की है। सभी बच्चे ठीक हैं।’
सिसोदिया ने किया ट्वीट, बच्चे ठीक हैं
मनीष सिसोदिया ने आगे ट्वीट करते हुए कहा, ‘मिड डे मील सप्लायर के खिलाफ FIR करा रहे हैं। उसे ब्लैक लिस्ट भी करेंगे। बच्चो के मामले में इतनी बड़ी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सुबह से किचन में हमारे आफिसर्स की देखरेख में खाना बनेगा। सभी बच्चों और उनके माता पिता से अस्पताल में मिला। सभी बच्चे ठीक हैं।’
मामले पर शुरू हुई सियासत
वहीं इस मामले पर सियासत भी शुरू हो गई है। बच्चों को देखने पहुंची कांग्रेस नेता किरण वालिया ने कहा कि घटना के दोषियों पर सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। इस मामले की जांच करानी चाहिए। उन्होंने कहा कि बच्चों के लिए खाना बनाते समय सफाई और सुरक्षा का पूरा ध्यान रखना चाहिए। भाजपा सांसद रमेश विधूड़ी ने भी घटना के लिए दिल्ली सरकार को जिम्मेदार ठहराया। ये भी पढ़ें- दिल्ली हाईकोर्ट के आदेश से आप सरकार को तगड़ा झटका, अब अपने मन से स्कूल ले सकेंगे एडमिशन
Source: hindi.oneindia.com