दाह संस्कार के साथ अस्थि विसर्जन भी करेगी सरकारः हरीश

देहरादून। केदार नाथ और केदार नाथ के चारो और के मार्गो पर कंकाल मिलने को लेकर मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा है कि केदारनाथ में जो भी शव या नर कंकाल मिला है वह सरकार की कॉम्बिग से ही मिला है। सरकार ने कॉम्बिग आपरेशन बंद नही किया है लगातार कॉम्बिग आपरेशन चलाया जा रहा है।
यहां बीजापुर अतिथि गृह में पत्रकारों से रूबरू होते हुए मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा है कि हिटो केदार के दौरान जैसे ही कंकाल की सूचना मिली,े और तत्काल गढ़वाल आईजी को निर्देश दिया की केदारनाथ के रूट पर कंकाल को ढूंढने का काम शुरू किया जाये, अभी तक 31 कंकाल मिल चुके है, जिसमें 23 का दाह संस्कार किया गया है, लकड़ी कम पड़ने के कारण सात का दाह संस्कार आज किया जायेगा। उन्होंने कहा कि जबकि एक कंकाल आज सुबह मिला है। 10 दिन का सघन आपरेशन चलाने के निर्देश दिए है। जो कंकाल मिलेंगे उनका दाह संस्कार के साथ अस्थि विसर्जन भी किया जायेगा।उन्होंने कहा कि किसी भी प्रयाग के साथ हरिद्वार में अस्थि विर्सजन किया जायेगा। पुलिस को इसकी जिमेदारी दी गयी है। मुख्यमंन्त्री हरीश रावत ने इशारों ही इशारां में पूर्व मुख्यमंन्त्री विजय बहुगुणा पर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्ष के जो लोग कंकाल मिलने को लेकर सवाल उठा रहे है उन्हें उन लोगो से पूछना चाहिए कि जिन लोगां ने आपरेशन खत्म करने की बात की थी सवाल उनसे पूछा जाना चाहिए कि कंकाल क्यों मिल रहे है। उन्होंने कहा क बीजेपी को राम मंदिर से ही कंकाल पर राजनीति करने की आदत पड़ गयी है और इस समय भी वही नजर आ रहा है जहां बीजेपी कंकाल मिलने पर राजनीति कर रही है। उन्होंने कहा कि एक करोड़ रूपये केदारनाथ क्षेत्र के आपदा प्रभवित क्षेत्रों के बच्चों को शिक्षा के लिए कोष बनाया गया है, जिसे बढ़ाकर आगे पांच करोड़ किया जायेगा। हिटो केदार नाथ के अंतिम दिन कैलाश खेर का जो भजन कैलाश खैर ने गाया वह प्रचार प्रसार के तौर पर ही था, और सभी राज्य प्रचार प्रसार के लिए सेलिब्रिटी का प्रयोग करते है, बहुत कम राशि में केदार नाथ पर डाक्यूमेंट्री कैलाश खैर तैयार कर रहे है और जितना खर्च इस डॉक्यूमेंट्री पर लगा है उससे ज्यादा इससे कमाई के आसार है जिसका पफायदा बीजेपी को मिलेगा। बीजेपी के चेहरों को भी इसमें जगह दी गयी है बीजेपी को उन चेहरों को भी देखना चाहिए, हेमा मालिनी को भी इस डोकोमेंट्री में जगह दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *