आइपीएस खुराना समेत आठ अफसरों की डीपीसी पर मुहर

देहरादून : लम्बे इंतजार के बाद आठ आइपीएस अफसरों की डीपीसी पर मुहर लग गई हैं। इनमें से आइपीएस केवल खुराना डीआइजी के पद पर पदोन्नत हुए हैं। सभी अफसरों को एक जनवरी से प्रमोशन का लाभ मिलेगा।

पुलिस विभाग में करीब 18 अफसर लम्बे समय से प्रमोशन की राह देख रहे थे। पुलिस मुख्यालय ने इनके प्रस्ताव शुक्रवार को शासन को भेजे गए। दोपहर बाद शासन में मुख्य सचिव की अध्यक्षता में विभागीय चयन समिति बैठी। समिति ने नियम और मानक को देखते हुए आठ आइपीएस अफसरों को प्रमोशन पर मुहर लगा दी है।

प्रमोट हुए अफसरों में आइपीएस केवल खुराना को डीआईजी पद पर पदोन्नति की मुहर लग है। इसके अलावा आइपीएस रिद्धिमा अग्रवाल, नीरू गर्ग, कृष्ण कुमार, मुख्तार मोहसिन, नीलेश भरणे, अजय जोशी और विमला गुंज्याल को सलेक्शन ग्रेड पे का लाभ मिलेगा। इन सभी अफसरों को एक जनवरी से प्रमोशन का लाभ मिलेगा।

नियम आड़े आने से आइजी रैंक पर प्रमोशन होने से डीआइजी कुमाऊं पूरण सिंह रावत, डीआइजी सीआइडी अनंत राम चौहान, डीआइजी मोहन सिंह बंग्याल को प्रमोशन पर मुहर नहीं लग पाई। इनके प्रमोशन को लेकर एक्स कैडर के पदों की स्वीकृति मिलने के बाद दोबारा डीपीसी कराई जाएगी।

उल्लेखनीय है कि राज्य में स्वीकृत पदों से ज्यादा आइजी रैंक के अफसर तैनात हैं। डीआइजी में भी अब 7 अफसर प्रदोन्नत हो गए हैं। इसके अलावा सात पीपीएस मनोज कत्याल, स्वतंत्र कुमार, हरेन्द्रपाल सिंह की भी तकनीकी कारणों से डीपीसी नहीं हो पाई।

दो अफसर बनेंगे आइपीएस 

राज्य में आइपीएस के दो पद रिक्त होने से एएसपी अजय सिंह और एएसपी पंकज भट्ट की दावेदारी प्रबल मानी जा रही है। सूत्रों का कहना है कि जनवरी प्रथम सप्ताह में इनके प्रस्ताव डीओपीटी को भेजे जाएंगे। इसके बाद ही तय प्रक्रिया के बाद दोनों अफसर आइपीएस कैडर में आ जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *