डीएम ने नाराजगी जताई

रक्षित कार्की। अल्मोड़ा, । ऐतिहासिक नन्दा देवी महोत्सव को सम्पन्न कराने हेतु विभिन्न विभागों को जो जिम्मेदारियाॅ सौंपी गयी थी उसका जायजा लेने आज जिलाधिकारी सविन बंसल नन्दादेवी परिसर पहुंचे। जहाॅ पर उन्होंने जल निगम व जलसंस्थान द्वारा दी गयी जिम्मेदारी अभी तक पूर्ण न करने पर नाराजगी व्यक्त की और कहा कि 4 सितम्बर को कार्य पूर्ण कर दोनांे विभाग अपनी रिर्पोट देंगे। उन्होंने कहा कि नन्दादेवी में महोत्सव प्रारम्भ हुए 200 वर्ष पूर्ण हो चुके है इस वर्ष इस मेले को और भव्यता प्रदान करने के लिए मेला कमेटी को जिला प्रशासन पूर्ण सहयोग देगा। उन्होंने विद्युत विभाग, मनोरजंन कर विभाग, दूरसंचार विभाग व नगरपालिका के अधिकारियों को निर्देश दिये कि जहाॅ पर भी तारो को हटाया जाना है उसे संयुक्त टीम बनाकर तुरन्त हटा दिया जाय साथ ही अधिशासी अधिकारी नगरपालिका बाजार मंे निर्धारित स्थान से हटकर यदि कोई दुकान लगा रहा है तो उसे चिन्हित किया जाय और उपजिलाधिकारी, पुलिस क्षेत्राधिकारी की संयुक्त टीम इसका निरीक्षण करेगी और उन्हें हटाने का काम करेगी ताकि मेले में आने वाले दर्शानिर्थियों को किसी प्रकार की कठिनाई न हो। जिलाधिकारी ने इस अवसर पर मन्दिर कमेटी एवं मेला कमेटी के लोगो से बात की और कहा कि उनकी समस्याओं का निदान किया जायेगा। इस अवसर पर उन्होंने गीता भवन सहित पौराणिक मन्दिर का गहराई से निरीक्षण किया और क्षेत्रीय पुरातत्व अधिकारी को निर्देश दिये कि प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा विगत वर्ष की गयी घोषणाओं के अनुरूप जो भी कार्यवाही उनके स्तर से की गयी है अथवा की जानी है उसे तुरन्त प्रस्तुत करेंगे ताकि उस पर कार्यवाही की जा सके। जिलाधिकारी ने मनोरंजन कर निरीक्षक को निर्देश दिये कि केबल के तार जहा भी निर्धारित ऊचाई से कम स्थान पर है उसे तुरन्त हटाने की कार्यवाही सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने उपजिलाधिकारी को निर्देश दिये कि जो भी जिम्मेदारी उन्हें सौंपी गयी है उसके बारे में वे समय-ंउचयसमय पर अवगत कराते रहेंगे। इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के0एस0 नगन्याल ने कहा कि सड़क के किनारे अनियन्त्रित -सजय़गं से वाहन लगान वालो का चालान करने के निर्देश टैªफिक पुलिस को दे दिये गये है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *