जेल में नारियल पानी में वोदका और चिकन मसाला परोसे जाने को लेकर छगन भुजबल और अंजलि आमने-सामने

मुंबई: एनसीपी के वरिष्ठ नेता और महाराष्ट्र के पूर्व उपमुख्यमंत्री छगन भुजबल पर जेल में मौज मनाने के आरोप लगाए गए हैं. सामाजिक कार्यकर्ता अंजली दमानिया के इन आरोपों के बाद भुजबल ने जेल से खत भेजकर आरोप झुठलाए और दमानिया के खिलाफ़ मानहानि का मुक़दमा दायर करने का ऐलान किया है. आय से अधिक संपत्ति और मनी लॉड्रिंग के आरोपों के चलते छगन भुजबल और उनके भतीजे समीर, दोनों जेल में बंद हैं. अंजली दमानिया ने महाराष्ट्र में जेल के ADG भूषण कुमार उपाध्याय को ख़त लिखकर बताया है कि छगन भुजबल को आर्थर रोड जेल में काफ़ी सहूलियतें मुहैया हो रही हैं, जो कि साधारण कैदियों के लिए मिलना मुश्किल हैं. दमानिया का दावा है कि भुजबल को टीवी देखने से लेकर, चिकन मसाला तक परोसा जाता है, तो उनके भतीजे समीर को नारियल पानी में मिलाकर वोदका परोसी जा रही है.

दमानिया की शिकायत पर फौरन जांच के आदेश जारी हो चुके हैं. ADG उपाध्याय ने जेल DIG स्वाति साठे को मामले की जांच के आदेश दिए हैं. इस बीच भुजबल ने जेल से प्रेस रिलीज के जरिए मीडिया के पास खुलासा भेजकर कहा है कि वे अपने पर लगाए आरोपों को झुठलाते हैं. ऐसे आरोप उन्हें बदनाम करने के लिए जारी षडयंत्र का हिस्सा हैं। इसके खिलाफ़ वे कानूनी कारवाई करेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *