चंद्रमुखी चौटाला ने किया खुलासा, एफआइआर में मारे थे इतने चांटे
काशीपुर : एफआइआर में सब इंस्पेक्टर चंद्रमुखी चौटाला की किरदार निभा चुकी कविता कौशिक ने बताया कि एफआइआर सीरियल नौ साल चला। इसके 14 सौ एपीसोड थे और इतने ही मुकदमे दर्ज हुए थे। इसमें करीब नौ लाख चांटे मारे थे। पीड़ित को इंसाफ दिलाने के लिए आरोपियों को पकड़ने के लिए डॉक्टर, पुलिस जैसे कई किरदार निभाए।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी की सदस्य मुक्ता सिंह के ग्राम कुंडेश्वरी स्थित आवास पर पहुंचीं कविता ने सोमवार को पत्रकारों से वार्ता की। उन्होंने बताया कि उनके पिता पुलिस अफसर थे और वह उन्हें पुलिस की वर्दी में देखना चाहते थे। वास्तव में पुलिस अफसर तो नहीं बन सकी, मगर रीललाइफ में ही सही सब इंस्पेक्टर का किरदार निभाया तो पिता को बेहद पंसद आया। पुलिस को हास्यास्पद सहित कई रूप में प्रस्तुत किया।
एफआइआर में जिस तरह के मामले आते थे, इससे लगता है कि रीललाइफ व रीयललाइफ में खास फर्क नहीं है। एक सवाल के जवाब में कविता ने बताया कि किताबों की पढ़ाई तक सीमित नहीं रहना चाहिए। पढ़ाई के साथ नाट्य मंचन जैसे कार्यक्रमों में हिस्सा लेकर प्रतिभा निखारना चाहिए।
किताबों से ज्यादा मंच पर नाट्य मंचन डांसिंग, वाद-विवाद जैसी प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेती थी, इसी का परिणाम है कि इस मुकाम पर पहुंची हूं। प्रतिभा दिखाने के लिए सृजनशीलता की सोच जरूरी है। उन्होंने बताया कि अभिनेता इरफान के साथ काम करने का मौका मिला तो काम करेंगी।
उन्होंने फिल्म अभिनेत्री रेखा व हेमामालिनी को सबसे पसंदीदा अभिनेत्री बताई। बताया कि फिल्म इंडस्ट्री में मुकाम हासिल करने पर भी किरदार आसानी से नहीं मिलता। इसकी वजह कम खर्च में ही काम करने वाले मिल जा रहे हैं। एफआइआर से उनकी प्रतिभा दिखी है।
उत्तराखंड में सीरियल की होगी शूटिंग
रुद्रप्रयाग से अपने पति के साथ लौट रही कविता कौशिक ने बताया कि उनकी अगले माह पंजाबी फिल्म देख बारात का चलिया आने वाली है। यह एक कॉमेडी फिल्म है और इसमें वह हीरोइन की भूमिका में हूं और सरला का किरदार है। बताया कि उत्तराखंड में ही शादी की है और उत्तराखंड में कॉमेडी या थ्रिलर सीरियल की शूटिंग होगी। उन्होंने कहा कि अभी सीरियल का नाम बताने में जल्दबाजी होगी। राज्य में बन रही फिल्म सिटी में भी शूटिंग की जा सकती है।