छह माह से बंद पड़े सिनेमाघर, बार और रेस्टोरेंट खुले

मुंबई । महाराष्ट्र में कोरोना महामारी के कारण बीते छह माह से बंद पड़े सिनेमाघर, बार और रेस्टोरेंट आज (5 अक्टूबर) फिर से खुल रहे हैं। इसके लिए सरकार ने गाइडलाइन जारी करते हुए 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खोलने की अनुमति दे दी है। सरकार ने कोरोना के मामलों को देखते हुए राज्य के कंटेनमेंट जोन में लॉकडाउन की समय अवधि भी 31 अक्टूबर तक के लिए बढ़ा दी है।राज्य में फैले संक्रमण को देखते हुए महाराष्ट्र सरकार चरणबद्ध तरीके से लॉकडाउन में छूट दे रही है, जिसे मिशन बिगन अगेन का नाम दिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार स्कूलों और कोचिंग सेंटरों को चरणबद्ध तरीके से खोलने के संबंध में राज्य सरकार 15 अक्टूबर के बाद कोई फैसला ले सकती हैं। राज्य में अब तक कोरोना से 14 लाख से अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं और 38 हजार से अधिक लोगों की जान जा चुकी है।महाराष्ट्र में बीते कुछ दिनों से कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी दर्ज की गयी है। रविवार को राज्य में कोरोना संक्रमण के 13,702 नए मामले सामने आये और 326 संक्रमितों की मौत दर्ज की गयी। 15,048 संक्रमितों को इलाज के बाद अस्पताल से घर भेजा गया। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार राज्य में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 14,43,409 तक पहुंच चुकी है और 38,084 संक्रमितों की मौत दर्ज की गयी है। कुल 11,49,603 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं और 2,55,281 मरीज सक्रिय बताये गये

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *