गढ़वाल राइफल में तैनात कुछ जवानों ने मदद का बीडा उठाया

निराश विजय पत्नी पुष्पा को लेकर एक अस्पताल से दूसरे अस्पताल के चक्कर काटने लगा। विजय ने बताया कि सरकारी अस्पताल ने कहा कि सर्जरी पर मामूली खर्च आएगा लेकिन उसके बाद दवा व अन्य खर्च मिलाकर करीब साढ़े तीन लाख रुपये लगेंगे।

इसी बीच गढ़वाल राइफल में तैनात कुछ जवानों को पुष्पा के बारे में जानकारी मिली तो उन्होंने उसकी मदद का बीडा उठाया। जम्मू कश्मीर में तैनात गढ़वाल राइफल के जवानों ने अन्य साथियों के साथ मिलकर धनराशि एकत्र करने की शुरूआत की। इसमें उत्तराखंड के जवानों के साथ ही अन्य कई राज्यों के सैनिकों ने भी अपने-अपने स्तर से पैसा दिया।

जिसके बाद फौजियों ने पहले 11 हजार और बाद में 31,100 रुपये की धनराशि विजय के खाते में जमा कराई है। सैनिक पुष्पा के उपचार के लिए रकम जुटाने की कोशिशों में जुटे हैं। उन्होंने बताया कि वह कोशिश कर रहे हैं कि उपचार का पूरा पैसा इकट्ठा हो जाए ताकि पुष्पा स्वस्थ होकर घर लौट सके।

आप भी करें पुष्पा की मदद
आप भी पुष्पा की मदद करना चाहते हैं तो उनके पति विजय प्रसाद के मोबाइल नंबर 8860861752 पर संपर्क कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *