खुद को आग के हवाले कर पति को गले लगाना चाहती थी महिला, चाकू लगने से हुई मौत

भोपाल। लगातार बढ़ रही गर्मी का असर लोगों के दिमाग पर भी हो रहा है। बुंदेलखंड के छतरपुर जिले की रहने वाली एक महिला ने इस बात से नाराज खुद को आग के हवाले कर दिया क्योंकि उसके पति ने कूलर खरीदने से मना कर दिया था।

किचन में रखे चाकू से हमला
पुलिस ने बताया कि महिला ने पहले खुद को आग लगाई और फिर पति को गले लगाने कोशिश की। लेकिन उसने खुद को बचाने की कोशिश में किचन में रखे चाकू से पत्नी पर हमला कर दिया।

कूलर न खरीदने से थी नाराज
पुलिस के मुताबिक, घटना मंगलवार रात छतरपुर जिले के धरमपुर गांव में हुई। निरंजन अहिरवार की पत्नी सुखवती ने कूलर खरीदने को कहा लेकिन उसने मना कर दिया तो वह नाराज हो गई और खुद को आग लगा ली। उसने निरंजन को भी आग के लपेटे में लेने की कोशिश की लेकिन उसने खुद को बचाने की कोशिश में उस पर चाकू से हमला कर दिया।

घटना के बाद खुद पहुंचा थाने
घटना के बाद मंगलवार आधी रात निरंजन खुद पुलिस स्टेशन पहुंचा। पुलिस ने उसके खिलाफ केस दर्ज कर लिया और इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया। बुलंदेलखंड में आने वाले मध्य प्रदेश के सभी पांच जिले सागर, दमोह, छतरपुर, टीकमगढ़ और पन्ना में तापमान 40 डिग्री के पार पहुंच गया है।

Source: hindi.oneindia.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *