खनन माफियाओं के निशाने पर शमशान की मिट्टी ,चल रहा है अवैध खनन

हरदोई। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के प्रचार में आजकल शमशान और कब्रिस्तान को लेकर भले ही खूब बयानबाजी हुयी हो।लेकिन हरदोई के खनन माफियाओं को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है। वे नियम व कानून को ताक पर रखकर खनन विभाग व पुलिस की सरपरस्ती में शमशान की मिट्टी खनन बदस्तूर जारी रखे हुये हैं।

Read more:यूपी चुनाव सट्टा बाजार में तेज हुई सौदेबाजी, जानिए किस दल पर ज्यादा दांव

इन दिनों लखनऊ से शाहजहांपुर को जोड़ने वाले फोर लेन हाईवे का निर्माण तेजी से हो रहा है।वहीं जनपद के शाहजहांपुर रोड पर सदर तहसील से केवल 6 किलोमीटर की दूरी पर कौढ़ा गांव के पास सड़क के किनारे ग्राम समाज की जमीन है जहां शमशान है।जिस पर पड़ोसी गांव के एक खनन माफिया और कौढ़ा गांव किरण सिंह की मिलीभगत से शमशान की मिट्टी को बेंचा जा रहा है इस संबंध में जब गहनता से जानकारी की तो पता चला की इस जमीन पर पिछले कई वर्षों से किरण का कब्जा है

जमीन में वृक्षारोपण के लिये ये जमीन ग्राम समाज और लेखपाल द्वारा किरण के पति जय पाल सिंह को पट्टे पर दी थी लेकिन जमीन पर आज तक एक भी पेड़ नहीं लगाया गया है। किरण सिंह एक संपन्न परिवार से हैं और पट्टे पर जमीन केवल गरीब परिवारों को ही दी जाती है।फिर इनको यह जमीन किस नियम के तहत दी गयी है।और तो और जिला प्रशासन ने नियमों को ताक पर रखकर यहां मिट्टी के खनन की इजाजत कैसे दे दी।

फोर लेन के निर्माण से हाइवे किनारे की जमीनें हुयी सोना

इस बारे में यहां के लेखपाल से लेकर प्रशासन तक कोइ कुछ बोलने को तैयार नहीं है।इससे यही लगता है कि खनन के खेल में सभी के हाथ काले हैं । हाइवे के पास ही खेतों में काम करने वाले किसानों ने बताया कई सालों से इस जमीन पर श्मशान था ।लेकिन जमीन हाईवे के किनारे होने की वजह से इसकी कीमत करोड़ों में हो गई। इस वजह भूमाफिया और खनन माफियाओं की नजर इस जमीन पर है।पुलिस वा प्रशासन की मदद से इस कीमती जमीन पर यह गोरख धंधा जारी है इस सम्बन्ध में जिले के आला अधिकारियों से बात करने पर उन्होंने जांच कर कार्यवाही की बात कही है

Read more:परिवार को बंधक बनाकर नकली पुलिस ने की पांच लाख की लूट

Source: hindi.oneindia.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *