क्वांटम ग्लोबल कैंपस और एचएसएल क्रिकेट फाइनल में पहुंचे

माधोलाल हवेलिया मेमोरियल द प्रेसीडेंट कप क्रिकेट टूर्नामेंट में एचएसएल और क्वांटम ग्लोबल कैंपस ने सेमीफाइनल मुकाबले जीतकर फाइनल में प्रवेश किया।

देहरादून, [जेएनएन]: माधोलाल हवेलिया मेमोरियल द प्रेसीडेंट कप क्रिकेट टूर्नामेंट में एचएसएल ने एसआर क्लब को 12 रन से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। दूसरे मैच में क्वांटम ग्लोबल कैंपस ने प्रीमियम क्लब को 18 रन से पराजित कर खिताबी दस्तक दी।

सिंघनीवाला स्थित तनुष क्रिकेट एकेडमी में चल रहे टूर्नामेंट में एचएसएल व एसआर क्लब के बीच पहला सेमीफाइनल खेला गया। एचएसएल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए तनुष गुसाईं के अर्द्धशतक (53), किरन सिंह (34) एवं समद बट्ट (36) रनों की बदौलत निर्धारित 20 ओवर में नौ विकेट खोकर 172 रन बनाए।

एसआर क्लब के लिए अग्रिम तिवारी ने तीन, अखिल नेगी व कपिल गौरी ने दो-दो विकेट चटकाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी एसआर क्लब की टीम निर्धारित ओवर में नौ विकेट खोकर 160 रन ही बना सकी। मोहित कुमार (49) एवं अग्रिम तिवारी (नाबाद 42) रनों का संघर्ष भी टीम के काम नहीं आ सका। एचएसएल के लिए किरन सिंह ने चार व अरविंद सजवान ने दो विकेट झटके।

दूसरा सेमीफाइनल क्वांटम ग्लोबल कैंपस व प्रीमियम क्लब के बीच खेला गया। क्वांटम ग्लोबल कैंपस ने पहले खेलते हुए तुषार सकलानी के अद्र्धशतक (54) एवं आकाश (33) रनों की बदौलत निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट खोकर 175 रन बनाए। प्रीमियम क्लब के लिए लॉरेंस व राहुल सिंह ने दो-दो विकेट हासिल किए।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी प्रीमियम क्लब की टीम निर्धारित ओवर में सात विकेट खोकर 157 रन ही बना सकी। नितेश रावत (नाबाद 52) एवं नवीन राणा (30) रनों का योगदान दिया। क्वांटम ग्लोबल कैंपस के पवन सुंद्रियाल ने तीन विकेट चटकाए। प्रतियोगिता में 31 मार्च को एचएसएल व क्वांटम ग्लोबल कैंपस के बीच फाइनल खेला जाएगा।

– See more at: http://www.jagran.com/uttarakhand/dehradun-city-quantum-global-campus-and-hsl-reached-in-cricket-final-15763226.html?src=DEH-UK-PAGE#sthash.M0qizhAy.dpuf

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *