केरल मामले में शंकराचार्य ने की राहुल गांधी से बात

जोशीमठ, चमोली : इन दिनों जोशीमठ स्थित ज्योतिष पीठ में प्रवास कर रहे शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद ने केरल में कांग्रेसियों पर लगे गोकशी के आरोप पर कहा कि गो हत्या भारतीय संस्कृति के विरुद्ध है। उन्होंने कहा कि इस कृत्य की देश में निंदा की जानी चाहिए। शंकराचार्य ने कहा कि उन्होंने इस मसले पर कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी से फोन पर बात की है।

जोशीमठ में पत्रकारों से बातचीत में शंकराचार्य ने कहा कि मैंने कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी के पीआरओ माधवन नंबूरी व कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी से दूरभाष पर बातचीत की है। बातचीत की जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने उन्हें बताया कि आरोपियों को पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है।

शंकराचार्य ने कहा कि गाय को हिंदू धर्म में मां का दर्जा दिया गया है। गाय में 33 करोड़ देवी देवताओं का वास भी है। शंकराचार्य ने कहा कि अयोध्या में बाबरी मस्जिद कभी थी ही नहीं। कहा कि  अयोध्या में राम मंदिर, हनुमान मंदिर और सीता मंदिर के अवशेष अभी भी हैं, मगर यहां बाबरी मस्जिद का कोई अवशेष नहीं है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *