किसान के बेटे को जबड़े में जकड़ा मगरमच्छ ने, ऐसे बची जान

नानकमत्ता, ऊधमसिंह नगर : नाले के समीप खेत में काम कर रहे किसान के बेटे पर मगरमच्छ ने हमला कर दिया। वह उसे जबड़े में दबाए नाले में खींच ले गया। परिजनों ने मगरमच्छ से मुकाबला कर बालक को उसके जबड़े से मुक्त करा लिया।

ग्राम बिडौरा निवासी कुलवंत सिंह का 14 वर्षीय पुत्र गुरचन सिंह खकरा नाले के समीप परिजनों के साथ खेत में गया था। बालक खेत में परिजनों के साथ धान से घास निकाल रहा था।

इसी दौरान मगरमच्छ ने उस पर हमला बोल दिया। मगरमच्छ बालक को जबड़ों से पकड़कर नाले में खींच ले गया। उसकी चीख पुकार सुनकर उसके पिता और आसपास के खेत में काम कर रहे किसानों  ने खकरा नाले में छलांग लगा दी।

किसानों ने डंडों आदि से मगरमच्छ पर वार कर गुरुचरन को उसके जबड़े से मुक्त करा लिया। ग्राम प्रधान जरनैल ङ्क्षसह ने बताया कि गुरुचरन के पैर, गर्दन व पेट में गंभीर घाव हो गए हैं। उसे स्वास्थ्य केंद्र नानकमत्ता में भर्ती कराया गया। जहां से चिकित्सकों ने उसे सितारगंज सामुदायिक केंद्र रेफर कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *