अल्मोड़ा में भी शुरू होगी पैराग्लाइडिंग, डीएम से मांगी अनुमति

अल्मोड़ा : जिले में पर्यटन के क्षेत्र को बढ़ाने के लिए जिला प्रशासन लगातार कुछ न कुछ नया करने की कोशिश कर रहा है। पहाड़ों में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए अल्मोड़ा में अब पैराग्लाइडिंग शुरू करने की तैयारी हो रही है, जिससे यहां पर भीमताल की तर्ज पर पैराग्लाइडिंग हो सके।

इससे जाहिर है कि जब यहां पर पैराग्लाइडिंग शुरू होगी तो पर्यटन भी बढ़ेगा। यहां पर पैराग्लाइडिंग शुरू करने के लिए भीमताल में सेवाएं दे रही एक निजी कंपनी के प्रतिनिधि ने डीएम इवा आशीष से अनुमति मांगी है। इस पर प्रशासन और विभागीय अधिकारियों ने भरोसा दिलाया कि पायलट की तरफ से पैराग्लाइडिंग की उड़ान देखने और उसकी तरफ से एनओसी मिलने के बाद अनुमति दी जाएगी।

डीएम श्रीवास्तव ने बताया कि एनटीडी के पास एक चयनित जगह है जिस पर पैराग्लाइडिंग की संभावनाएं तलाशी जा रही हैं। इसके लिए भीमताल में सेवाएं दे रहे कंपनी के प्रतिनिधि राकेश उप्रेती से बात हुई है। छह माह से लगातार प्रयास किए जा रहे हैं, जिसमें पर्यटन विभाग की तरफ से एक कमेटी भी बनाई गई है, जिसकी रिपोर्ट के बाद यह निर्णय लिया जाना है।

डीएम ने कहा कि एक निश्चित आय का कुछ प्रतिशत राजस्व के रूप में लिए जाने की बात कंपनी से होनी है। ताकि पर्यटन विभाग को कुछ लाभ हो। संबंधित जगह पर पर्यटकों के लिए जरूरी सुविधाएं भी मुहैया कराई जा सकें। यह रोमांचकारी खेल और शौक है। इसके लिए जरूरी तकनीकी चीजों को देखना है। कंपनी से कहा गया है कि वह पैराग्लाइडिंग के लिए चयनित मैदान में कोई पक्का निर्माण नहीं करेंगे। शौचालय का निर्माण और अन्य जरूरी स्थापना सुविधाएं भी अस्थायी होंगी।

अक्तूबर में पायलट भरेगा उड़ान

जिला पर्यटन अधिकारी कीर्ति आर्या ने बताया कि अभी कंपनी से बात चल रही है। बरसात का मौसम खत्म होने के बाद पायलट यहां पर पैराग्लाइडर उड़ाकर देखेगा और प्रमाणपत्र देगा कि यहां पर उड़ान सफल और सुरक्षित है। तब विभाग यहां पर इस रोमांचकारी खेल के लिए कंपनी को एनओसी और अनुमति प्रदान करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *