ऋषिकेश में बीच नदी में फंसी बस, यात्रियों की अटकी जान
देहरादून,।ऋषिकेश हरिद्वार के बीच बैराज-चीला मार्ग पर पड़ने वाली बीन नदी में यात्रियों से भरी एक बस नदी के तेज उफान में फंस गई। बस में सवार 50 यात्री इस घटना में बाल-बाल बचे हैं।जानकारी के मुताबिक मध्य प्रदेश के इंदौर से 50 यात्रियों का एक दल ऋषिकेश घूमने आ रहा था। मंगलवार सुबह छह बजे जैसे ही यह बस बीन नदी को पार कर रही थी, तभी अचानक तेज बहाव की चपेट में आकर बस का पिछला हिस्सा बहने लगा और बस एक खड्ड में जाकर फंस गई। इससे बस में सवार यात्रियों में हड़कंप मच गया। किसी तरह यात्रियों को इमरजेंसी गेट से बाहर निकाल कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया। सूचना पाकर थाना प्रभारी लक्ष्मण झूला अमरजीत सिंह टीम के साथ मौके पर पहुंचे। इस बीच सभी यात्रियों को सकुशल निकाल लिया गया। यात्रियों में 25 महिलाएं शामिल थीं। दल के सदस्यों के अनुसार उन्हें नदी के तेज बहाव का अंदाजा नहीं था, जिस वजह से वह आगे बढ़ते गए।