मुख्यमंत्री ने की केन्द्रीय मंत्री रविशंकर से मुलाकात

नई दिल्ली/देहरादून,। मुख्यमंत्री हरीश रावत ने मंगलवार को नई दिल्ली में केन्द्रीय सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रवि शंकर प्रसाद से भेंट कर के सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के अन्तर्गत एनआईआई पायलट कार्यक्रम के तहत देश भर के सात राज्यों एवं केन्द्र शासित प्रदेशो में उत्तराखण्ड के हरिद्वार जिले के चयन करने तथा इससे संबंधित कार्यों को गति प्रदान करने के लिये उनका आभार व्यक्त किया। उन्होंने इसके लिये मांग के सापेक्ष रू.१६ करोड की धनराशि भी स्वीकृत करने का अनुरोध किया। मुख्यमंत्री श्री रावत ने केन्द्रीय मंत्री श्री प्रसाद को अवतग कराया कि इस कार्यक्रम के अन्तर्गत उत्तराखण्ड राज्य के हरिद्वार जिले में कार्य प्रगति पर है। जिसमें प्रदेश मुख्यालय, हरिद्वार जिला मुख्यालय, जिले के समस्त छः ब्लाॅक मुख्यालय एवं समस्त ग्राम पंचायतों(३१२) स्थित विभिन्न कार्यालयों को जोड़े जाने एवं उनमें अवस्थापित स्वान उपकरणो को उच्चीकृत किए जाने का भी प्रवधान किया गया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस कार्यक्रम हेतु प्रदेश सरकार की रू. १६ करोड ़(जिनमें से लगभग रू.२.५ करोड़ यूपीएस कार्यों से संबंधित एवं लगभग रू. ९.५ करोड़ ग्राम पंचायत स्थित कार्यालयों के संयोजन से संबंधित है) की मांग के सापेक्ष मात्र रू. ०१ करोड़ ८७ लाख स्वीकृत किए गए है। उन्होंने अवशेष धनराशि भी उपलब्ध कराने की अपेक्षा की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *