आनंदीबेन देगी सीएम पद से इस्तीफा
गांधीनगर। गुजरात की मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल ने आज कहा कि वह अपने पद से इस्तीफा देना चाहती हैं और पार्टी आलाकमान से आग्रह करेंगी कि वह उन्हें पदमुक्त करे। उन्होंने अपने एक फेसबुक पोस्ट में कहा कि आगामी नवंबर में मैं 75 साल की हो जाउंगी इसलिए नयी पीढ़ी को मौका मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि मैं इस संबंध में दो माह पूर्व पार्टी को अवगत करा चुकी हूँ।
अपने पूर्ववर्ती और अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 2014 में सत्ता सौंपे जाने के बाद गुजरात की मुख्यमंत्री बनीं आनंदी बेन पटेल ने इस वर्ष मई में अपने कार्यकाल को दो साल पूरे किये। नरेंद्र मोदी के देश का प्रधानमंत्री बनने के बाद 22 मई 2014 को पटेल गुजरात की पहली महिला मुख्यमंत्री बनी थीं।
अपने शासनकाल में उन्होंने जिन सबसे बड़ी चुनौतियों का सामना किया है उसमें पटेल आरक्षण आंदोलन, जिला और तालुका पंचायत चुनावों में भाजपा की हार और उना में दलितों की पिटाई से हुआ राजनीतिक हंगामा शामिल है।