अब एम-पैसा से करें रीचार्ज और पाएं फुल टॉक टाईम
संदीप शर्मा ब्यूरों प्रमुख
देहरादून, । : वोडाफोन उत्तराखण्ड और यूपी-वेस्ट के प्रीपेड उपभोक्ताओं के लिए एक अनूठी पेशकश लेकर आए हैं। वोडाफोन के प्रीपेड उपभोक्ता वोडाफोन की मोबाइल वॉलेट सेवा में (एम-पैसा) के माध्यम से 30 रु से 100 रु तक के रीचार्ज पर फुल टॉक टाईम का फायदा पा सकते हैं। इतना ही नहीं उपभोक्ता चाहे जितनी बार भी रीचार्ज करें, हर बार इस ऑफर का लाभ उठा सकते हैं। उपभोक्ता एक ही दिन या एक ही सप्ताह में कितनी बार भी रीचार्ज करें, हर बार उन्हें फुल टॉक टाईम का फायदा मिलेगा।कोई भी व्यक्ति मुफ्त एम-पैसा ऐप डाउनलोड कर सकता है और किसी भी समय, किसी भी स्थान पर ऐप के ज़रिए रीचार्ज कर इस ऑफर का लाभ उठा सकता है। उपभोक्ता ऐप एवं वेबसाईट के ज़रिए अथवा यूएसएसडी के माध्यम से 400रु डायल करके रीचार्ज कर सकते हैं और वोडाफोन के इस अनूठे ऑफर एवरी टाइम फुल टॉक टाइम का लाभ उठा सकते हैं। वोडाफोन के उपभोक्ताओं को इस पैसा वसूल ऑफर का लाभ उठाने के लिए आमंत्रित करते हुए वोडाफोन इण्डिया में यूपी वेस्ट के बिजनेस हैड दिलिप कुमार गंटा ने कहा ,‘‘वोडाफोन हमेशा से उपभोक्ताओं के लिए इनोवेटिव और पैसा वसूल ऑफर लाता रहा है, हमें खुशी है कि हम रीचार्ज पर यह अनूठा ऑफर एवरी टाइम फुल टॉक टाइम लेकर आए हैं। बड़ी संख्या में उपभोक्ता आज मोबाइल वॉलेट का इस्तेमाल करने लगे हैं और हमने पाया है कि ऐप के माध्यम से मोबाइल रीचार्ज करने वाले उपभोक्ताओं की संख्या भी तेज़ी से बढ़ रही है। इसी के मद्देनज़र हम उपभोक्ताओं के लिए यह ऑफर लेकर आए हैं जिसके माध्मय से वे 30रु से अधिक के हर रीचार्ज पर फुल टॉक टाईम का लाभ उठा सकेंगे। 140,000 एजेन्ट्स के अखिल भारतीय नेटवर्क एवं 16.4 मिलियन उपभोक्ताओं के साथ वोडाफोन देश में सबसे बड़ा बैंकिंग कॉरेसपॉंन्डेन्ट है। वोडाफोन देश भर में टाई-अप्स के माध्यम से बैंक रहित समुदायों में वित्तीय समावेशन को बढ़ावा देने के लिए प्रयासरत है।