DUSU चुनाव के नतीजे आज, ABVP और NSUI के बीच सीधा मुकाबला

नई दिल्ली: दिल्ली यूनिवर्सिटी में छात्रसंघ के चुनाव के लिए छात्रों ने बढ़चढ़ कर मतदान किया है. आज डीयू के नतीजे आने हैं. पिछले साल जहां डूसू चुनाव में 36.9 फीसद वोट पड़े थे, तो वहीं इस साल मॉर्निंग कॉलेज के 32 कॉलेजों में ही कुल 44 फीसद वोट डाले गए. मॉर्निंग कॉलेजों में मतदान की शुरुआत थोड़ी धीमी रही. हालांकि 11 बजे के बाद मतदान करने वाले छात्रों की भीड़ कैंपस में नज़र आई. इस बार भी मुख्य मुकाबला एबीवीपी (ABVP) और एनएसयूआई (NSUI) के बीच है. अध्यक्ष पद के लिए एबीवीपी से जहां रजत चौधरी मैदान में है तो वहीं एनएसयूआई से रॉकी तूसीद मैदान में हैं. रॉकी का नामांकन रद्द हो गया था लेकिन हाईकोर्ट से क्लीन चिट मिलने के बाद वह चुनाव लड़ रहे हैं.

वोटिंग को लेकर छात्रों में काफी उत्साह का माहौल था. वोटिंग की जगह पर काफी भीड़ देखने को मिल रही थी.एनएसयूआई ने अध्यक्ष पद के लिए रॉकी तुसीद, उपाध्यक्ष पद के लिए कुणाल सहरावत और मीनाक्षी मीणा तथा अविनाश यादव को क्रमश: सचिव और संयुक्त सचिव के पद के लिए उम्मीदवार बनाया. एबीवीपी ने अध्यक्ष पद के लिए रजत चौधरी जबकि उपाध्यक्ष ,सचिव और संयुक्त सचिव पद के लिए क्रमश: पार्थ राणा, महामेधा नागर और उमा शंकर को उम्मीदवार बनाया है. एसएफआई ने अध्यक्ष पद के लिए रफात आलम को उम्मीदवार बनाया है जबकि उपाध्यक्ष पद के लिए जितेन्द्र कुमार और सचिव एवं संयुक्त सचिव पद के लिए क्रमश: कोलीशेट्टी लक्ष्मी तथा रोशन को उम्मीदवार बनाया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *