दुकान के ऊपर गिरा पेड़, पिता की मौत, बेटा घायल

रूद्रप्रयाग। गुरूवार तड़के दुकान के ऊपर बांज का पेड़ गिर जाने से जहंा एक व्यक्ति की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई वहीं दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ है। सूचना मिलने पर पुलिस व एसडीआरएफ टीम द्वारा मौके पर पहुंच कर मृतक व घायल को बाहर निकाला और घायल को अस्पताल पहुंचाया जहंा उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरवार तड़के 3 बजे गौरीकुंड केदारनाथ पैदल मार्ग पर छोड़ी गदेरे के नजदीक पैदल मार्ग पर बांज का सूखा पेड़ गिर गया। बांज का सूखा पेड़ चाय की झोपड़ीनुमा दुकान के ऊपर गिरा। दुकान में उस समय विक्रम लाल और दीपक मौजूद थे, जों गहरी नींद में सोये हुए थे। बांज का भारी भरकम पेड़ गिरने से विक्रम लाल की मौके पर ही मौत हो गई। विक्रम लाल की उम्र 58 साल थी। वह रुद्रप्रयाग जिले के अगस्त्यमुनि क्षेत्र में वीरो देवल के रहने वाले थे। विक्रम लाल गौरीकुंड केदारनाथ पैदल मार्ग पर चाय की दुकान चलाते थे। केदारनाथ धाम आने जाने वाले तीर्थयात्री उनकी दुकान पर चाय नाश्ता किया करते थे। दुकान में विक्रम लाल के साथ मौजूद दीपक गंभीर रूप से घायल हुआ है। दीपक विक्रम लाल का बेटा है। दीपक की उम्र 24 वर्ष है। गौरीकुंड केदारनाथ पैदल मार्ग पर चाय की दुकान के ऊपर पेड़ गिरने की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ, पुलिस और आपदा प्रबंधन की टीम मौके पर पहुंची। आनन फानन में रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। रेस्क्यू टीम ने देखा कि विक्रम लाल की अधिक चोट लगने से मौत हो चुकी है। विक्रम लाल का बेटा दीपक गंभीर रूप से घायल मिला। दीपक को तत्काल रेस्क्यू करके अस्पताल भिजवाया गया। जहंा उसका उपचार किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *