हरिद्वार में चलती कार बनी आग का गोला, मची अफरा-तफरी
हरिद्वार, [जेएनएन]: बुधवार देर रात बोंगला बाईपास पर उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब वहां से गुजर रही एक कार अचानक धू-धू कर चलने लगी। कार में दो युवक और एक महिला सवार थी। शुक्र रहा कि आग के विकराल रूप धारण करने से पहले ही वे लोग कार से बाहर कूद गए। जिससे कोई अनहोनी नहीं हुई।
जानकारी के अनुसार, दिल्ली निवासी एक परिवार कार में हरिद्वार से दिल्ली जा रहा था। इसी बीच रात करीब 12 बजे बोंगला बाईपास पर चलती कार में एकाएक आग लग गई। यह देख राहगीरों में अफरा-तफरी मच गई।
वहीं, कार के बोनट से आग की लपटें उठती देख कार में सवार हिमांशु, अनिल व महिला ने सूझबूझ दिखाते हुए सड़क की ओर छलांग लगा दी। इसके बाद घटना की सूचना पुलिस और अग्निशमन दल को दी गई। अग्निशमन दल ने कार में लगी आग पर काबू पाया। कार में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।