मोदी सरकार को राष्ट्रपति ने दी बधाई
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने बजट प्रक्रिया 31 मार्च तक पूरा करने और लेखानुदान नहीं लाने के लिए मोदी सरकार की तारीफ की है. पिछले कई बजट के बाद यह पहला मौका है जब लेखानुदान लाने की ज़रुरत नहीं पड़ी.
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने कहा, ‘मैं वित्त मंत्री को बजट प्रक्रिया, सभी व्यय प्रस्ताव और वित्त विधेयक से संबंधित सभी मामलों को 31 मार्च तक संसद के दोनों सदनों से मंजूरी प्राप्त करने को लेकर बधाई देता हूं.’ राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने कहा कि कई साल बाद लेखानुदान पेश नहीं किया गया. उन्होंने आगे कहा कि मुझे याद भी नहीं कि ऐसा पिछली बार कब हुआ था. अभी तक नए वित्त वर्ष के लिये बजट के पारित नहीं होने पर लेखानुदान पेश किया जाता है. इस अंतरिम व्यवस्था के तहत जरूरी खर्च के लिये देश की संचित निधि से धन निकासी हेतु संसद की मंजूरी ली जाती है. प्रधानमंत्री मोदी की अगुवाई वाली सरकार ने इस साल बजट एक महीने पहले एक फरवरी को पेश किया. अबतक इसे 28 फरवरी या माह की अंतिम तारीख को पेश किये जाने की परंपरा थी