जानलेवा हमले में बाल-बाल बचे AAP विधायक अमानतुल्ला खान, कांग्रेस पर लगाया गोली चलवाने का आरोप
नई दिल्ली। एमसीडी चुनाव की सरगर्मी के बीच आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक अमानतुल्ला खान पर बीती रात जानलेवा हमला हुआ है। विधायक का आरोप है कि बाइक सवार युवकों ने उन पर करीब से फायरिंग की। हालांकि हमले वह बाल-बाल बच गए। AAP विधायक ने इस हमले के लिए कांग्रेस पर आरोप लगाए हैं।
कांग्रेस और AAP कार्यकर्ताओं के बीच मारपीट
AAP से पार्षद का चुनाव लड़ रहे महमूद अहमद ने आरोप लगाया कि मंगलवार देर रात उन्हें सूचना मिली थी कि बटला चौक स्थित उनके ऑफिस में कांग्रेस समर्थकों ने धावा बोल दिया है। सूचना मिलने पर वह विधायक अमानतुल्ला खान के साथ वहां पहुंचे तो देखा कि कांग्रेस समर्थकों और AAP कार्यकर्ताओं के बीच मारपीट जारी थी।
बाइक सवार युवकों ने चलाई गोली
विधायक अमानतुल्ला बीच-बचाव के लिए आगे आगे तभी बाइक पर आए 2-3 लड़कों ने उन पर गोली चला दी। युवक गोली चलाने के बाद फरार हो गए। हमले में अमानतुल्ला बाल-बाल बच गए। AAP नेताओं ने हमले का आरोप कांग्रेस नेता शोएब
दिल्ली पुलिस का कहना है कि उसे इस संबंध में 100 नंबर पर एक फोन कॉल जरूर मिली थी लेकिन घटनास्थल पर फायरिंग का कोई सबूत नहीं मिला। वहां झगड़ा चल रहा था। पुलिस ने बताया कि दोनों पक्षों में से किसी ने शिकायत दर्ज नहीं कराई है।
Source: hindi.oneindia.com