खनन माफिया उड़ा रहे हैं SC के आदेश की धज्जियां, पुलिस की मौजूदगी में दबंगई का
मुरादाबाद। खनन माफिया किस कदर हावी हैं इसका पता उस समय चला जब खनन माफियाओं की दबंगई का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। इसके तुरंत बाद ही पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए जिसके बाद कार्रवाई शुरू करते हुए लगभग 24 ट्रक सीज कर मुकदमा दर्ज कर लिया गया। मुरादाबाद में खनन माफियाओं की दबंगई का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस और प्रशासनिक अधिकारीयों में हड़कंप मच गया और आनन-फानन में पुलिस ने खनन माफियाओं के दो दर्जन ट्रकों को सीज कर दिया। पुलिस के एक्शन के बाद खनन माफिया फरार हो गए है। वीडिओ में साफ दिखाई दे रहा है कि माफिया ट्रकों को इशारा कर उन्हें निकलो-निकलो कह रहे हैं जिसके बाद ट्रक भी तेज रफ्तार में वहां से फरार हो रहे हैं। बता दें कि सोमवार सुबह खनन माफियाओं ने पुलिस की मौजूदगी में दबंगई दिखाते हुए जबरन ओवरलोड ट्रकों को हाइवे से निकाला था। जिसका किसी ने वीडिओ बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया था। खास बात ये है कि पुलिस अधिकारी कैमरे पर साफ झूठ बोल रहे हैं की ट्रकों को निकाला नहीं जा रहा था बल्कि उन्हें थाने ले जाया जा रहा था जबकि तस्वीर बिल्कुल साफ बयान कर रही है कि ट्रक निकाले जा रहे थे। फिलहाल पुलिस अधिकारियों का कहना है की खनन माफियाओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की जा रही है और आगे भी ये जारी रहेगी।