क्या उत्तराखंड सरकार ने विराट कोहली को बाढ़ राहत कोष से 47 लाख रुपये दिए?
देहरादून: टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली के लिए शनिवार का दिन बहुत खास नहीं रहा. 13 साल बाद टीम इंडिया को अपने ही घर में ऑस्ट्रेलिया से हार का सामना करना पड़ा. यह कोहली की कप्तानी में हुआ तो जाहिर है उनके लिए चिंता की बात तो है. लेकिन विराट से जुड़ी एक और ख़बर है जो इस वक्त चर्चा में है. पिछले साल विराट कोहली ने उत्तराखंड पर्यटन के लिए एक प्रमोश्नल वीडियो किया था और मीडिया रिपोर्ट बता रही हैं कि राज्य सरकार ने क्रिकेटर को इसके लिए 47 लाख रुपये अदा किए हैं जो कि बाढ़ राहत कोष में से दिए गए हैं.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक एक RTI से पता चला है कि कोहली को करीब 47 लाख रुपये पिछले साल मई में दिए गए, उस 60 सेकंड के प्रमोशनल विडियो के लिए जो उन्होंने उत्तराखंड पर्यटन के लिए किये थे. कहा जा रहा है कि सरकार ने इसकी रकम अदायगी 2013 में हुई केदारनाथ त्रासदी के लिए बनाये गए राहत कोष से की है. समाचार वेबसाइट फर्स्ट पोस्ट के मुताबिक राज्य के मुख्यमंत्री हरीश रावत के मीडिया सलाहकार सुरेंद्र कुमार ने बताया है कि सम्बंधित विभाग से कहा गया है कि इसकी जांच की जाए कि कोहली को कैसे पेमेंट किया गया है.