लॉकडाउन के चलते पर्यटन कारोबारी-किसानों को आर्थिक पैकेज दें: प्रीतम सिंह

उत्तराखण्ड/ देहरादून/ब्यूरों चीफ। कोरोना लॉकडाउन और ओलावृष्टि-बारिश की वजह प्रभावित पर्यटन, परिवहन और कृषि सेक्टर को विशेष आर्थिक पैकेज देने की मांग की। साथ ही दूसरे राज्यों में फंसे उत्तराखंड के लोगों के प्रति उदासीनता बरतने का आरोप सरकार पर लगाया। कांग्रेस का कहना है कि जब गुजरात के 1800 लोगों को छोड़ने के लिए सरकार बसें भेज सकती हैं तो अपने लोगों के लिए क्यों चुप है?रविवार को राजीव भवन में मीडिया से बातचीत में प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि कोरोना लॉकडाउन की वजह से पर्यटन और परिवहन कारोबार बुरी तरह प्रभावित है। पर्यटकों के अभाव में रिवर राफ्टिंग, छोटे होटल, टैक्सी-मैक्सी चालक आदि सभी वर्गों के सामने जीवन यापन का संकट पैदा हो चुका है। ये तीन महीने ही राज्य में पर्यटन सेक्टर के लिए महत्वपूर्ण होते हैं। ओलावृष्टि और भारी बारिश की वजह से किसानों पर दोहरी मार पड़ी है। फसले बर्बाद हो रही हैं। सरकार को इन सभी सेक्टर के लिए विशेष आर्थिक पैकेज तत्काल जारी करना चाहिए।कोरोना संकट के बीच राजनीति करने के आरोपों पर भी प्रीतम भाजपा पर बरसे। कहा कि, कांग्रेस इस संकट से लड़ने के लिए सरकार के साथ है। लेकिन जहां जहां गलत होगा वहां कांग्रेस चुप न बैठेगी। क्या भाजपा जवाब देगी कि गुजरात के लोगों को छोड़ने के लिए तो तत्काल बसें लगा दी गई। और अपने लोगों को वापस लाने के सरकार कुछ क्यों नहीं करती।इस मौके पर प्रीतम ने यूथ कांग्रेस के यूथ कांग्रेस के ‘कोविड-19 अवेयरनेस एप’ को लांच किया। इस एप को यूथ कांग्रेस की सोशल मीडिया शाखा के गढ़वाल अध्यक्ष विजय रतूड़ी ने तैयार किया है। पार्टी नेता सुभाष चौधरी, कमरखान ताबी, संदीप चमोली, भूपेंद्र नेगी, गौतम सोनकर द्वारा उपलब्ध कराए गए राशन सामग्री, मास्क आदि के वाहनों को विभिन्न क्षेत्रों को रवाना किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *