उत्तराखंड क्रिकेट लीग के लिए खिलाड़ियों की बोली शुरू
देहरादून, [जेएनएन]: उत्तराखंड क्रिकेट लीग के लिए दून में तैयारियां शुरू हो गई हैं। इसके लिए कई खिलाड़ियों की बोली लगाई गई। इसमें दस टीमों के मालिकों ने हिस्सा लिया।
हरिद्वार बाइपास स्थित होटल में आयोजित नीलामी प्रक्रिया में सभी दस टीमों के मालिकों ने हिस्सा लिया। चयन ट्रायल के बाद चुने गए खिलाड़ियों को नीलामी सूची में रखा गया था। नीलामी शुरू हुई तो सबसे पहले बल्लेबाजों की बोली लगाई गई।
इस दौरान दस टीमों ने कुल 150 खिलाड़ियं के लिए बोली लगाई। आइकन खिलाड़ियों को छोड़कर शेष की बोली पांच हजार से लेकर 25 हजार रुपये तक लगाई गई। हर टीम ने 30 हजार रुपये में आइकन खिलाड़ी को अपने साथ जोड़ा और पिछले साल के एक-एक खिलाड़ी को सुरक्षित रखा।
यूसीएल चेयरमेन देवेंद्र सती ने बताया कि हर टीम में दूसरे राज्यों के दो खिलाड़ी खेल सकते हैं। बाहरी खिलाडिय़ों की सूची भी जल्द उपलब्ध करा दी जाएगी। यूसीएल का शुभारंभ 27 मार्च को रेंजर्स ग्राउंड में होगा। इस दौरान यूसीएल संरक्षक राजेंद्र शाह, बोर्ड ऑफ डॉयरेक्टर्स कमर खान, आशीष पंवार, सुनील चौहान आदि मौजूद रहे।
टीमों के आइकन खिलाड़ी
टीम———————आइकन खिलाड़ी
अल्मोड़ा स्टार————-रवि बिष्ट
चमोली चारजर्स———–मयंक मिश्रा
दून द्रोणाज—————-तनुष गुसाईं
हरिद्वार हाईबर्ड्स———धनराज शर्मा
नैनीताल नाइट्स———-संयम अरोड़ा
पौड़ी पैंथर्स—————–भानू प्रताप
पिथौरागढ़ वॉरियर्स——–शिवम खुराना
रुद्रप्रयाग राइडर्स———-चेतन बिष्ट
उत्तरकाशी रुद्राक्ष———प्रियांशु खंडूड़ी
टिहरी टॉपगंस————-नीरज सैनी
यह भी पढ़ें: खत्म होगा इंतजार, उत्तराखंड क्रिकेट को मान्यता की उम्मीद
यह भी पढ़ें:वॉलीबाल में ओएनजीसी ने एयरफोर्स को किया पराजित