मोदी को वादों से नहीं सरोकार : सुरजेवाला

नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक साक्षात्कार को लेकर कांग्रेस ने मंगलवार को उन पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि उन्हें जनता से किए वादों से कोई सरोकार नहीं है, बल्कि वह ‘जुमलों भरी’ बातें कर रहे हैं। दरअसल, प्रधानमंत्री मोदी ने कई टेलीविजन चैनलों पर प्रसारित एक साक्षात्कार में मंगलवार को विपक्ष के गठबंधन के प्रयास, अयोध्या मामले, नोटबंदी, सर्जिकल स्ट्राइक, राफेल, अगस्ता वेस्टलैंड, किसानों की कर्जमाफी, भीड़ द्वारा हत्या और तीन तलाक सहित विभिन्न मुद्दों पर अपनी अपनी बात रखी। उन्होंने भ्रष्टाचार के विषय तथा कुछ अन्य मुद्दों को लेकर कांग्रेस नेतृत्व पर भी निशाना साधा और आरोप लगाया कि कांग्रेस के नेता अयोध्या मामले से जुड़ी कानूनी प्रक्रिया के रास्ते में अड़ंगे डाल रहे हैं।कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा, ‘‘ न ज़मीनी हक़ीक़त की दरकार, न किए हुए वादों से सरोकार, जुमलों भरा मोदीजी का साक्षात्कार।’’ उन्होंने दावा किया, ‘‘नोटबंदी, ‘गब्बर सिंह टैक्स’, बैंक फ़्रॉड, काला धन वालों की मौज, हर खाते में 15 लाख, राफ़ेल का भ्रष्टाचार, महँगाई, राष्ट्रीय सुरक्षा से खिलवाड़, किसान पर मार, अच्छे दिन वादे से देश भुगत रहा है।’’ सुरजेवाला ने कहा, ‘‘मोदी जी के साक्षात्कार का ‘सार’- ‘मैं’, ‘मेरा’, ‘मुझे’, ‘मैंने’। मोदी जी, आपकी ‘मैं’ को ही ‘भुगत रहा है देश’।’’ भाजपा नेता नलिन कोहली ने कांग्रेस पर निशाना साधा और कहा, ‘‘यह समग्र, विस्तृत और ठोस साक्षात्कार था जिसमें प्रधानमंत्री कई मुद्दों पर बात की। इस साक्षात्कार ने विपक्षी दलों के राजनीति से प्रेरित एजेंडे को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया है।’’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *