केजरीवाल ने घोषित किया सीएम चेहरा

मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी (आप) ने उसी तरह से जोर आजमाइश शुरू कर दी है जैसे पंजाब विधानसभा चुनाव में उसने की थी। पंजाब में तो आप को मुख्य विरोधी दल बनने का अवसर भी मिल गया है। मध्य प्रदेश में आप कहां पर रहती हैं, यह तो चुनाव के नतीजे ही बताएंगे लेकिन पार्टी के संरक्षक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने प्रदेश अध्यक्ष आलोक अग्रवाल को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित कर दिया है।
श्री अरविन्द केजरीवाल ने गत 15 जुलाई को मध्य प्रदेश में चुनावी बिगुल फूंकते हुए घोषणा की है कि पार्टी के मध्य प्रदेश अध्यक्ष आलोक अग्रवाल आप की तरफ से मुख्यमंत्री पद के दावेदार होंगे। श्री अग्रवाल आप की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य हैं वह जनवरी 2014 में आम आदमी पार्टी में शामिल होने से पहले गैर सरकारी संगठन नर्मदा बचाओ आंदोलन के लिए काम कर रहे थे। श्री अग्रवाल ने 1989 में आईआईटी कानपुर से केमिकल इंजीनियरिंग में बीटेक किया है। अरविन्द केजरीवाल ने आलोक अग्रवाल को मुख्यमंत्री पद का प्रत्याशी घोषित करने के लिए 100 रुपये के स्टाम्प पेपर पर नोटरी कृत हलफनामा भी दिया है। आम आदमी पार्टी ने मध्य प्रदेश के लिए चुनाव घोषणा पत्र भी जारी किया है, जिसमें कृषि क्षेत्र के लिए मुफ्त बिजली और बेरोजगारों को भत्ता देने का वादा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *